ETV Bharat / state

अब सरकारी में भी होगी प्राइवेट अस्पताल जैसी साफ-सुथरी व्यवस्था- टी एस सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने मेकाहारा हॉस्पिटल पहुंचकर व्यवस्थओं का जायजा लिया. अस्पताल में बनाए जा रहे नये गाइनो डिपार्टमेंट में मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों की रुकने की व्यवस्था है.

health minister ts singhdev
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 5:03 PM IST

रायपुर: मेकाहारा हॉस्पिटल (Mekahara Hospital) में नया गाइनो डिपार्टमेंट (gyno department) बनाया जा रहा है. जिसका जायजा लेने के लिए आज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) मेकाहारा हॉस्पिटल पहुंचे. अस्पताल में बनाए जा रहे नये गाइनो डिपार्टमेंट में मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों की रुकने की व्यवस्था है. इसके साथ ऑपरेशन थिएटर और नए लैब का भी निर्माण किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने क्यों कहा 'All is always well'

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में चाहे सब हेल्थ सेंटर हो या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो. सभी में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा. मरीजों को अपनी ओर से इलाज के नाम पर खर्चा ना करना पड़े. ऐसी कोशिश भूपेश सरकार कर रही हैं. कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि नागरिकों को लगता है कि हम प्राइवेट हॉस्पिटल में जाए तो वहां अच्छा इलाज होगा, साफ सफाई होगी, चमक दमक वहां ज्यादा दिखता है. तो यह भी हमारी तरफ से कदम है कि सरकारी व्यवस्थाओं में साफ-सुथरी और अच्छी दिखने वाली भी व्यवस्था हो.

डॉक्टरों में गुणवत्ता की कोई कमी नहीं है. जो प्राइवेट क्षेत्र के डॉक्टर है. वह भी उन्हीं कॉलेज से पास होकर जाते हैं. जहां से सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर पास होते हैं. तो गुणवत्ता देने की क्षमता में हमारे सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों में कोई कमी नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाकर लोगों का विश्वास अर्जित करने की जरूरत है. अब मरीज सरकारी अस्पताल में भी बेहतर सुविधा ले सकते हैं. यह हमारा प्रयास है कि काम भी सरकारी हॉस्पिटल में अच्छा हो और वह दिखे भी अच्छा हो.

तीसरी लहर की आने की संभावना

टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने कहा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर संभावना तो पूरी है. लेकिन जितना खतरनाक दूसरी लहर थी मुझे नहीं लगता कि इतनी खतरनाक आने वाली लहर रहेगी. अपवाद उसी स्थिति में हो सकती है कि कोई अलग नया वेरिएंट या नया म्युटेंट आ गया जिसमें वैक्सीनेशन प्रभाव नहीं डाल पाएगा. अगर ऐसी स्थिति आई तब फिर बड़ी चिंता है. इस पर वैज्ञानिकों, डॉक्टर, प्रशासन ने ध्यान में जरूर रखा है. उसके लिए भी हमको तैयार रहना होगा और इससे बचने का एकमात्र रास्ता है कि हम को तैयार रहना होगा. कोरोना गाइडलाइन का पालन (follow corona guideline) करना जरूरी है, दूरी बनाए रखना हाथ धोना साफ सफाई रखना यह हमें नए वेरिएंट से बचा सकता है.

80 लाख लोगों को नहीं लगा दूसरा डोज- टीएस सिंहदेव

कोरोना के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) चल रहा है और डेढ़ करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका हैं. अभी हमारे यहां एक बड़ा गैप बन गया है. पहले डोज और दूसरे डोज के बीच में 80 लाख का, जितने लोगों को पहला डोज लगाया गया है. 80 लाख कम लोगों को दूसरा डोज लगा है. 80 लाख लोगों को अभी दूसरा डोज लगना है .

80 लाख का गैप है और हमें 1 महीने में सिर्फ 35 लाख वैक्सीन ही मिल रही है. पिछले 2 महीने में 20 लाख- 20 लाख मिली थी. सितंबर के लिए 35 लाख वैक्सीन आनी है. 35 लाख डोज में तो हम दूसरा डोज भी लोगों को पूरा नहीं दे पाएंगे. अब पूरा ध्यान इसमें दे रहे हैं कि जिन का पहला डोज लग गया है उनको तय समय पर दूसरा डोज लगाया जाए.

रायपुर: मेकाहारा हॉस्पिटल (Mekahara Hospital) में नया गाइनो डिपार्टमेंट (gyno department) बनाया जा रहा है. जिसका जायजा लेने के लिए आज स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) मेकाहारा हॉस्पिटल पहुंचे. अस्पताल में बनाए जा रहे नये गाइनो डिपार्टमेंट में मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों की रुकने की व्यवस्था है. इसके साथ ऑपरेशन थिएटर और नए लैब का भी निर्माण किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने क्यों कहा 'All is always well'

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में चाहे सब हेल्थ सेंटर हो या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हो. सभी में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा. मरीजों को अपनी ओर से इलाज के नाम पर खर्चा ना करना पड़े. ऐसी कोशिश भूपेश सरकार कर रही हैं. कई बार ऐसी स्थिति आ जाती है कि नागरिकों को लगता है कि हम प्राइवेट हॉस्पिटल में जाए तो वहां अच्छा इलाज होगा, साफ सफाई होगी, चमक दमक वहां ज्यादा दिखता है. तो यह भी हमारी तरफ से कदम है कि सरकारी व्यवस्थाओं में साफ-सुथरी और अच्छी दिखने वाली भी व्यवस्था हो.

डॉक्टरों में गुणवत्ता की कोई कमी नहीं है. जो प्राइवेट क्षेत्र के डॉक्टर है. वह भी उन्हीं कॉलेज से पास होकर जाते हैं. जहां से सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर पास होते हैं. तो गुणवत्ता देने की क्षमता में हमारे सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों में कोई कमी नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाकर लोगों का विश्वास अर्जित करने की जरूरत है. अब मरीज सरकारी अस्पताल में भी बेहतर सुविधा ले सकते हैं. यह हमारा प्रयास है कि काम भी सरकारी हॉस्पिटल में अच्छा हो और वह दिखे भी अच्छा हो.

तीसरी लहर की आने की संभावना

टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने कहा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर संभावना तो पूरी है. लेकिन जितना खतरनाक दूसरी लहर थी मुझे नहीं लगता कि इतनी खतरनाक आने वाली लहर रहेगी. अपवाद उसी स्थिति में हो सकती है कि कोई अलग नया वेरिएंट या नया म्युटेंट आ गया जिसमें वैक्सीनेशन प्रभाव नहीं डाल पाएगा. अगर ऐसी स्थिति आई तब फिर बड़ी चिंता है. इस पर वैज्ञानिकों, डॉक्टर, प्रशासन ने ध्यान में जरूर रखा है. उसके लिए भी हमको तैयार रहना होगा और इससे बचने का एकमात्र रास्ता है कि हम को तैयार रहना होगा. कोरोना गाइडलाइन का पालन (follow corona guideline) करना जरूरी है, दूरी बनाए रखना हाथ धोना साफ सफाई रखना यह हमें नए वेरिएंट से बचा सकता है.

80 लाख लोगों को नहीं लगा दूसरा डोज- टीएस सिंहदेव

कोरोना के लिए वैक्सीनेशन (Vaccination) चल रहा है और डेढ़ करोड़ से ज्यादा वैक्सीनेशन हो चुका हैं. अभी हमारे यहां एक बड़ा गैप बन गया है. पहले डोज और दूसरे डोज के बीच में 80 लाख का, जितने लोगों को पहला डोज लगाया गया है. 80 लाख कम लोगों को दूसरा डोज लगा है. 80 लाख लोगों को अभी दूसरा डोज लगना है .

80 लाख का गैप है और हमें 1 महीने में सिर्फ 35 लाख वैक्सीन ही मिल रही है. पिछले 2 महीने में 20 लाख- 20 लाख मिली थी. सितंबर के लिए 35 लाख वैक्सीन आनी है. 35 लाख डोज में तो हम दूसरा डोज भी लोगों को पूरा नहीं दे पाएंगे. अब पूरा ध्यान इसमें दे रहे हैं कि जिन का पहला डोज लग गया है उनको तय समय पर दूसरा डोज लगाया जाए.

Last Updated : Sep 9, 2021, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.