रायपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट किया है कि 'एयर इंडिया, एलआईसी, बीएसएनएल जैसी कंपनियां बिक रही हैं और लोग सड़को पर आ गए हैं.'
सिंहदेव का ट्वीट :-
-
क्योंकि बात गति की कर रहे हैं तो यह जानना भी जरूरी है कि तेज गति से:
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) February 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
•रेलवे
•बीएसएनएल
•बीपीसीएल
•कन्टेनर कॉर्पोरेशन इंडिया
•एयर इंडिया
और अब
•एलआईसी
ये सभी कंपनियां बिक रही हैं और लोग सड़कों पर आ गये हैं। https://t.co/qE2LY3DGFB
">क्योंकि बात गति की कर रहे हैं तो यह जानना भी जरूरी है कि तेज गति से:
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) February 6, 2020
•रेलवे
•बीएसएनएल
•बीपीसीएल
•कन्टेनर कॉर्पोरेशन इंडिया
•एयर इंडिया
और अब
•एलआईसी
ये सभी कंपनियां बिक रही हैं और लोग सड़कों पर आ गये हैं। https://t.co/qE2LY3DGFBक्योंकि बात गति की कर रहे हैं तो यह जानना भी जरूरी है कि तेज गति से:
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) February 6, 2020
•रेलवे
•बीएसएनएल
•बीपीसीएल
•कन्टेनर कॉर्पोरेशन इंडिया
•एयर इंडिया
और अब
•एलआईसी
ये सभी कंपनियां बिक रही हैं और लोग सड़कों पर आ गये हैं। https://t.co/qE2LY3DGFB
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर सिंहदेव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने कहा था कि "हमने जिस तेज गति से काम किया है, उसका परिणाम है कि देश की जनता ने इसे देखा और देखने के बाद, उसी तेज गति से आगे बढ़ने के लिए हमें फिर से सेवा का मौका दिया. अगर ये तेज गति न होती तो 37 करोड़ लोगों के बैंक अकाउंट इतनी जल्दी नहीं खुलते."
'लोग सड़क पर आ रहे हैं' : सिंहदेव
पीएम के इस बयान पर मंत्री सिंहदेव ने ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि 'यदि बात गति की हो रही है तो ये भी जानना जरूरी है कि उसी तेज गति से रेलवे, BSNL, कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, एयर इंडिया, और अब LIC ये सारी कंपनियां बिक रही हैं और लोग सड़क पर आ गए हैं.'