ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा के बाद मेकाहारा के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल टली - स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बुधवार को मेकाहारा के कोविड सेवा में लगे जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात की. चर्चा के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल टाल दी है.

स्वास्थ्य मंत्री, Health Minister
स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड प्रबंधन को लेकर मेकाहारा के चिकित्सकों से की चर्चा
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:15 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 9:09 AM IST

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मेकाहारा के कोविड सेवा में लगे जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात की. बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल फिलहाल टाल दी है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करने, अधोसंरचना विकास और सामाजिक दूरी के लिए कड़े नियम बनाने को लेकर अपनी बात रखी. ऑक्सीमीटर की उपलब्धता सहित अन्य प्रबंधन से जुड़े विषयों की समीक्षा भी की गई.

स्वास्थ्य मंत्री ने जूनियर डॉक्टरों को दिलाया भरोसा

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सभी डॉक्टर्स कोरोना काल के कठिन दौर में काम कर रहे हैं. इस समय चिकित्सकों का स्थान वास्तव में भगवान के समान है. उन्होंने सभी डॉक्टरों से अपनी सेवाएं जारी रखने की अपील की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार चिकित्सकों की मांगों का ध्यान रखेगी और उनके काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए जो भी जरूरत होगी, उस पर अमल करेगी.

राजनांदगांव में शव ले जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस तो कचरा गाड़ी में ले गए मुक्तिधाम

विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे रेजिडेंट डॉक्टर

रायपुर में सोमवार से रेजिडेंट डॉक्टर्स मेकाहारा के पार्किंग एरिया में धरने पर बैठे थे. जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार कर दिया था. जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि ग्रामीण क्षेत्र में सेवा का अनुबंध दो वर्ष से घटाकर एक वर्ष करने की शर्त रखी जाए. ग्रामीण क्षेत्र में सेवा के लिए प्रदेशभर में एक समान 95 हजार रुपए का स्टाइफंड दिया जाए. छात्रवृत्ति बढ़ाकर इंटर्न डॉक्टर को 20 हजार रुपए दिया जाए.

रायपुर: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मेकाहारा के कोविड सेवा में लगे जूनियर डॉक्टरों से मुलाकात की. बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल फिलहाल टाल दी है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कोविड क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करने, अधोसंरचना विकास और सामाजिक दूरी के लिए कड़े नियम बनाने को लेकर अपनी बात रखी. ऑक्सीमीटर की उपलब्धता सहित अन्य प्रबंधन से जुड़े विषयों की समीक्षा भी की गई.

स्वास्थ्य मंत्री ने जूनियर डॉक्टरों को दिलाया भरोसा

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि सभी डॉक्टर्स कोरोना काल के कठिन दौर में काम कर रहे हैं. इस समय चिकित्सकों का स्थान वास्तव में भगवान के समान है. उन्होंने सभी डॉक्टरों से अपनी सेवाएं जारी रखने की अपील की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार चिकित्सकों की मांगों का ध्यान रखेगी और उनके काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए जो भी जरूरत होगी, उस पर अमल करेगी.

राजनांदगांव में शव ले जाने के लिए नहीं मिला एंबुलेंस तो कचरा गाड़ी में ले गए मुक्तिधाम

विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे रेजिडेंट डॉक्टर

रायपुर में सोमवार से रेजिडेंट डॉक्टर्स मेकाहारा के पार्किंग एरिया में धरने पर बैठे थे. जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार कर दिया था. जूनियर डॉक्टरों की मांग है कि ग्रामीण क्षेत्र में सेवा का अनुबंध दो वर्ष से घटाकर एक वर्ष करने की शर्त रखी जाए. ग्रामीण क्षेत्र में सेवा के लिए प्रदेशभर में एक समान 95 हजार रुपए का स्टाइफंड दिया जाए. छात्रवृत्ति बढ़ाकर इंटर्न डॉक्टर को 20 हजार रुपए दिया जाए.

Last Updated : Apr 15, 2021, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.