रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हुई इमरजेंसी ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए. (TS Singhdev attended review meeting) केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक में देश में कोविड 19 से निपटने की तैयारियों और जरुरी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने सभी राज्यों में जीनोम सिक्वेंसिंग और परीक्षण बढ़ाने पर जोर देते हुए इसकी लगातार निगरानी के निर्देश दिए. Raipur latest news
प्रिकॉशन डोज लगाना होगा अनिवार्य: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों को अस्पतालों में कोरोना की रोकथाम और नियंत्रण से जुड़ी बुनियादी ढांचागत सुविधाओं का त्वरित परिचालन सुनिश्चित करने को कहा है. Corona cases in India उन्होंने मास्क पहनने सहित कोविड उपुयक्त व्यवहार का व्यापकता से पालन करवाने की सलाह दी. उन्होंने ज्यादा जोखिम वाले बुजुर्गों और कमजोर समूहों के लिए कोरोना से बचाव के टीके के एहतियाती खुराक (Precaution Dose) अनिवार्य रूप से लगवाने पर भी जोर दिया. Omicron new varient
यह भी पढ़ें: नए साल में रेलवे यात्रियों को तोहफा, अब ट्रेन कैंसल नहीं होगी
टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर दी जानकारी: इमरजेंसी ऑनलाइन मीटिंग के बाद छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इसकी जानकारी ट्वीटर पर साझा की. (Health Minister TS Singhdev) उन्होंने लिखा कि "आज एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता माननीय केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में भारत में कोविड की स्थिति की समीक्षा करने और फील्ड स्तर पर इसके खिलाफ तैयारियों पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय मंत्रालय के विभिन्न प्रासंगिक विभाग भी शामिल थे." Corona news