रायपुर: प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है. रोजाना कोरोना संक्रमितों और मौतों के आंकड़े बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार के बीच शासन-प्रशासन निरंतर नई योजनाएं बनाकर संक्रमण रोकने के लिए काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अमेरिका की प्रतिष्ठित संस्था 'मेयो क्लिनिक' के प्रतिनिधियों से चर्चा की. इस विषय पर टीएस सिंहदेव ने वीडियो संदेश जारी किया है.
छत्तीसगढ़ में 15 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने से कम होगी कोरोना की रफ्तार: विकास उपाध्याय
प्रदेश में कोरोना संबंधित आंकड़े
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 210 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. रोजाना प्रदेश में 200 से ज्यादा मरीजों की मौतें हो रही हैं. 9 अप्रैल से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन लगाया है. बावजूद इसके संक्रमितों के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 15,785 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. वहीं 11,308 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं.
रायपुर समेत प्रदेश के 6 से ज्यादा जिलों में बढ़ा लॉकडाउन
हालांकि लॉकडाउन से रायपुर, दुर्ग में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कुछ राहत देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में लॉकडाउन 15 से 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. रायपुर जिला कलेक्टर ने हालातों को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ा दिया है. वहीं रायगढ़, बीजापुर और कांकेर में भी लॉकडाउन को बढ़ाया गया है.रायगढ़ में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. रायपुर में अब 17 मई की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया गया है. पिछले चार-पांच दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले रायपुर में कम हुए हैं. हालांकि मौत के मामलों में कोई कमी नहीं आई है.