रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मेकाहारा अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए अस्पताल की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के वैक्सीन वाले बयान पर प्रदेश में वैक्सीन को लेकर स्थिति साफ करने की बात कही.
स्वास्थ मंत्री सिंहदेव ने कहा कि लगातार मेकाहारा अस्पताल में अधूरी तैयारियों की शिकायत मिल रही थी. इस कारण औचक निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि PWD के अधिकारियों ने संपूर्ण तैयारियों का भरोसा दिलाया है. अधिकारियों का कहना है कि वे काम पूरा करेंगे. पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने कहा कि जल्द से जल्द सारी सुविधाएं अस्पताल में होंगी. 55 से 60 बेड को जल्द से जल्द रेडी कर लिया जाएगा.
पढ़ें : कोरोना पर चर्चा के बाद बोले पीएम- अगले कुछ हफ्तों में उपलब्ध होगी वैक्सीन
प्रधानमंत्री का बयान साफ नहीं : स्वास्थ मंत्री सिंहदेव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैक्सीन वाले बयान पर सिंहदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को पहले यह साफ कर देना चाहिए कि अगर वैक्सीन आएगी तो उसके लिए क्या प्रक्रिया है. क्योंकि कुछ राज्यों में फ्री में वैक्सीन देने का दावा किया जा रहा है. फिर कहते हैं कि वैक्सीन सभी को नहीं दिया जाएगा. इससे कहीं ना कहीं लोगों में कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार वादा करती है, फिर मुकर जाती है. इसका असर राज्य सरकार पर पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को पहले ही साफ कर देना चाहिए कि वैक्सीन वह मुफ्त में देंगे, या कैसे देंगे.