रायपुर: ETV भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. ETV भारत ने आपको प्रमुखता से दिखाया था कि प्रदेश के सबसे बड़े और व्यस्ततम अस्पताल कहे जाने वाले मेकाहारा में नर्सेस किस तरह से परेशान हो रही हैं. हमने दिखाया था कि किस तरह से कोविड-19 पीपीई किट और गंदगी चारों तरफ बिखरी हुई थी. वहां पर किस तरह गंदगी का अंबार लगा रहता है और स्वास्थ्य विभाग इस ओर कैसे लापरवाह बना हुआ है. मामले पर ETV भारत ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से भी बात की है. बातचीत के दौरान सिंहदेव ने बताया कि उनके पास मीडिया के माध्यम से ये जानकारी आई है और वे इस मामले में जांच कराएंगे.
गंदगी को लेकर दी सफाई
उन्होंने कहा कि वे इसपर अधिकारियों से बात कर रहे हैं, ठेकेदार सफाई कर्मचारियों फिलहाल हड़ताल कर रहे हैं. जिसके कारण ही गंदगी के इतने ज्यादा मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा है कि वे सफाई के मामले में संज्ञान ले रहे हैं. जल्द ही इस समस्या को दूर कर दिया जाएगा.
समाजिक दूरी पर ये मंत्री जी ने कही ये बात
इसके अलावा बसों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि उनके पास ईटीवी भारत के माध्यम तमाम जानकारियां आई है. वे इन मामलों में जल्द ही जांच कराएंगे. साथ ही दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे. सिंहदेव ने आश्वासन दिया है कि अगर कहीं कमियां पाई जाती है, तो उन्हें जल्द ही ठीक कराया जाएगा.
ETV भारत ने अपने खास रिपोर्ट "मेकाहारा अस्पताल में कोरोना वॉरियर्स नर्सों की जान से खिलवाड़, लापरवाही पर स्वास्थ्य विभाग मौन" में दिखाया था कि कोविड-19 में ड्यूटी कर रही नर्सेज परेशान हो रही हैं. उन्हें ड्यूटी के दौरान जहां पर ड्रेस चेंज किया जाना है. वहां पर कितना खतरा है. ETV भारत ने अपनी EXCLUSIVE रिपोर्ट में पूरे मामले का खुलासा किया था.