रायपुर: कोरोना वायरस की जांच के लिए छत्तीसगढ़ सरकार 75 हजार रैपिड टेस्टिंग किट खरीदने जा रही है. यह किट भारत में स्थित एक दक्षिण कोरियाई कंपनी से 337 रुपए GST बेंचमार्क के मूल्य पर खरीदने जा रही है.
-
हम भारत में स्थित एक दक्षिण कोरियाई कंपनी से ₹337 + GST के बेंचमार्क मूल्य पर 75,000 उच्च गुणवत्ता वाले रैपिड टेस्टिंग किट खरीद रहे हैं, यह कीमत पूरे भारत में सबसे कम है। (1/2) https://t.co/DJV57mDgqt
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">हम भारत में स्थित एक दक्षिण कोरियाई कंपनी से ₹337 + GST के बेंचमार्क मूल्य पर 75,000 उच्च गुणवत्ता वाले रैपिड टेस्टिंग किट खरीद रहे हैं, यह कीमत पूरे भारत में सबसे कम है। (1/2) https://t.co/DJV57mDgqt
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 17, 2020हम भारत में स्थित एक दक्षिण कोरियाई कंपनी से ₹337 + GST के बेंचमार्क मूल्य पर 75,000 उच्च गुणवत्ता वाले रैपिड टेस्टिंग किट खरीद रहे हैं, यह कीमत पूरे भारत में सबसे कम है। (1/2) https://t.co/DJV57mDgqt
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 17, 2020
बताया जा रहा है यह रैपिड टेस्टिंग किट उच्च क्वॉलिटी के हैं और इसकी कीमत पूरे भारत में सबसे कम है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने ट्वीट कर दी. उनका कहना है कि यह सब दक्षिण कोरिया के राजदूत और दक्षिण कोरिया में हमारे भारतीय राजदूत के साथ हमारी निरंतर बातचीत के कारण संभव हुआ है.