रायपुर : आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार और राज्य सरकार ने मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई.
छत्तीसगढ़ में 2022 तक 6035 HWC का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि वर्तमान में 1500 सेंटर बनाए गए हैं. इसका मकसद लोगों को बीमारियों से रोकथाम और इससे संबंधित लोगों की जांच करना है. स्वास्थ्य संवर्धन और विकास पर केंद्रित निशुल्क और संपूर्ण सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवाएं देना भी इस मिशन का लक्ष्य है.
मिशन संचालक प्रियंका शुक्ला ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अंतर्गत गर्भावस्था, प्रसव, नवजात और शिशु स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं, अन्य प्रजनन स्वास्थ्य संक्रमण रोगों का उपचार भी किया जाएगा.
किया जाएगा कुष्ठ रोग का इलाज
साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में गैर संक्रामक रोगों और गंभीर बीमारियों जैसे- कुष्ठ रोग आदि का इलाज भी ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाएगा.