ETV Bharat / state

Hareli Tihar 2023: पशुपालकों और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को सौगात, सीएम भूपेश बघेल 16.29 करोड़ करेंगे जारी

Hareli Tihar 2023 भूपेश सरकार हरेली तिहार के मौके पर पशुपालक किसानों और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को बड़ी सौगात दे रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16.29 करोड़ रुपये पशुपालकों और हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर करेंगे. CM Bhupesh Baghel Release Funds

CM Bhupesh Baghel Release Funds
पशुपालकों और हितग्राहियों को राशि जारी करेंगे सीएम
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 10:26 AM IST

Updated : Jul 17, 2023, 10:40 AM IST

रायपुर: :छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार पर सीएम भूपेश बघेल पशुपालकों और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. गौठानों में गोबर बेचने वाले ग्रामीण पशुपालक किसानों और गोधन न्याय योजना के तहत गौठान समितियों, महिला समूहों को सीएम राशि का भुगतान करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16.29 करोड़ रुपये हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे.

पशुपालकों और हितग्राहियों को जारी करेंगे राशि: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जुलाई महीने के पहले पखवाड़े में गौठानों में गोबर बेचने करने वाले 59,729 किसानों को 3 करोड़ 96 लाख रुपये राशि देंगे. साथ ही गौठान समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों को 12 करोड़ 33 लाख रुपये की राशि जारी करेंगे. गौठानों में जुलाई माह के प्रथम पखवाड़े में एक लाख 98 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी गोधन न्याय योजना के तहत की गई है.

लगातार बढ़ रही स्वावलंबी गौठानों की भूमिका: इस योजना के तहत गोबर खरीदी में स्वावलंबी गोठानों की भूमिका लगातार बढ़ती जा रही है. गोबर विक्रेताओं को होने वाले 3.96 करोड़ रूपए के भुगतान में से मात्र 1.61 करोड़ रूपए का भुगतान शासन की ओर से किया जाएगा. जबकि 2.35 करोड़ रूपए का भुगतान स्वावलंबी गौठान स्वयं की राशि से करेंगे. राज्य में 10,263 गौठान निर्मित एवं संचालित हैं, जिसमें से 5960 गौठान पूरी तरह से स्वावलंबी हो चुके हैं. स्वावलंबी गौठानों ने अब तक 67 करोड़ रूपए का गोबर पशुपालक किसानों से स्वयं की राशि से खरीदी है.

Hareli Tihar In Raipur CM Residence: हरेली तिहार मनाने सीएम निवास तैयार, पारंपरिक खेलों के साथ राउत नाचा, गेड़ी नृत्य से मनेगा त्योहार
Hareli Tihar 2023: इस बार पुनर्वसु नक्षत्र में मनाया जाएगा हरेली तिहार, जानिए क्यों है खास
happy hareli Tihar 2023: भूपेश बघेल, दीपक बैज ने प्रदेशवासियों को दी हरेली की शुभकामनाएं

गोधन न्याय योजना के आंकड़े: गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को अब तक 510.08 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है. 17 जुलाई को 16.29 करोड़ रूपए भुगतान के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 526.37 करोड़ रूपए हो जाएगा. जिसमें महिला समूहों को जारी 18 करोड़ रूपए की बोनस राशि भी शामिल है. गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में अब 125.54 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी हो चुकी है. जिसमें से 123.56 लाख क्विंटल गोबर खरीदी की एवज में गोबर विक्रेताओं को 247.12 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है. 17 जुलाई को 2.96 करोड़ रूपए के भुगतान के बाद यह राशि 251.08 करोड़ रूपए हो जाएगी. गौठानों समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 244.96 करोड़ रूपए के भुगतान किया जा चुका है. हरेली पर्व पर 12.33 करोड़ रूपए के भुगतान के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 257.29 करोड़ रूपए हो जाएगा.

रायपुर: :छत्तीसगढ़ में हरेली तिहार पर सीएम भूपेश बघेल पशुपालकों और गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. गौठानों में गोबर बेचने वाले ग्रामीण पशुपालक किसानों और गोधन न्याय योजना के तहत गौठान समितियों, महिला समूहों को सीएम राशि का भुगतान करेंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 16.29 करोड़ रुपये हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे.

पशुपालकों और हितग्राहियों को जारी करेंगे राशि: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जुलाई महीने के पहले पखवाड़े में गौठानों में गोबर बेचने करने वाले 59,729 किसानों को 3 करोड़ 96 लाख रुपये राशि देंगे. साथ ही गौठान समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों को 12 करोड़ 33 लाख रुपये की राशि जारी करेंगे. गौठानों में जुलाई माह के प्रथम पखवाड़े में एक लाख 98 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी गोधन न्याय योजना के तहत की गई है.

लगातार बढ़ रही स्वावलंबी गौठानों की भूमिका: इस योजना के तहत गोबर खरीदी में स्वावलंबी गोठानों की भूमिका लगातार बढ़ती जा रही है. गोबर विक्रेताओं को होने वाले 3.96 करोड़ रूपए के भुगतान में से मात्र 1.61 करोड़ रूपए का भुगतान शासन की ओर से किया जाएगा. जबकि 2.35 करोड़ रूपए का भुगतान स्वावलंबी गौठान स्वयं की राशि से करेंगे. राज्य में 10,263 गौठान निर्मित एवं संचालित हैं, जिसमें से 5960 गौठान पूरी तरह से स्वावलंबी हो चुके हैं. स्वावलंबी गौठानों ने अब तक 67 करोड़ रूपए का गोबर पशुपालक किसानों से स्वयं की राशि से खरीदी है.

Hareli Tihar In Raipur CM Residence: हरेली तिहार मनाने सीएम निवास तैयार, पारंपरिक खेलों के साथ राउत नाचा, गेड़ी नृत्य से मनेगा त्योहार
Hareli Tihar 2023: इस बार पुनर्वसु नक्षत्र में मनाया जाएगा हरेली तिहार, जानिए क्यों है खास
happy hareli Tihar 2023: भूपेश बघेल, दीपक बैज ने प्रदेशवासियों को दी हरेली की शुभकामनाएं

गोधन न्याय योजना के आंकड़े: गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को अब तक 510.08 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है. 17 जुलाई को 16.29 करोड़ रूपए भुगतान के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 526.37 करोड़ रूपए हो जाएगा. जिसमें महिला समूहों को जारी 18 करोड़ रूपए की बोनस राशि भी शामिल है. गोधन न्याय योजना के तहत गौठानों में अब 125.54 लाख क्विंटल गोबर की खरीदी हो चुकी है. जिसमें से 123.56 लाख क्विंटल गोबर खरीदी की एवज में गोबर विक्रेताओं को 247.12 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है. 17 जुलाई को 2.96 करोड़ रूपए के भुगतान के बाद यह राशि 251.08 करोड़ रूपए हो जाएगी. गौठानों समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 244.96 करोड़ रूपए के भुगतान किया जा चुका है. हरेली पर्व पर 12.33 करोड़ रूपए के भुगतान के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 257.29 करोड़ रूपए हो जाएगा.

Last Updated : Jul 17, 2023, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.