ETV Bharat / state

23 के सुरूर में डूबा रहा छत्तीसगढ़: नए साल पर सीजी में हुआ डबल धमाल, गांवों से शहरों तक छाया खुमार ! - होटल क्लार्क इन

छत्तीसगढ़ में गांव से लेकर शहरों तक नए साल के जश्न में लोग डूबे हुए happy new year 2023 हैं. प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी देर रात लोगों ने नए साल का जश्न मनाया new year celebration in chhattisgarh . डीजे की धुन पर लोग नाचते गाते दिखाई दिए People dance on DJ. कई जगहों पर जमकर आतिशबाजी हुई. लोगों ने स्वैग से नए साल का वेलकम किया. रायपुर में नए साल को किस तरह सेलिब्रेट किया गया wine party in hotels of raipur . इसे जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट

happy new year 2023
नए साल पर छत्तीसगढ़ में जश्न
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Jan 1, 2023, 7:55 PM IST

छत्तीसगढ़ में नाच गाकर मना नए साल का जश्न

रायपुर: छत्तीसगढ़ नए साल के जश्न में डूबा हुआ है happy new year 2023. राज्य की राजधानी रायपुर में भी लोगों ने नए साल के मौके पर जमकर मस्ती की. शहर के 2 दर्जन से अधिक बड़े होटलों में बड़े स्तर पर डीजे पार्टी रखी गई थी new year celebration in chhattisgarh. जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. आउटर के फॉर्म हाउस में नागपुर, कोलकाता से आए डीजे बैंड और बॉलीवुड कलाकारों ने भी रंग जमाया People dance on DJ. यहां डीजे की धुन पर नाचती गाती युवाओं की टोली नए साल की खुशनुमा पल को साझा करने के लिए जुटी raipur latest news. वहीं होटल रेस्टोरेंट के साथ ही गार्डन भी गुलजार नजर आए. रायपुर के आबकारी उपायुक्त अरविंद पटले ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर में लगभग 8 करोड़ से अधिक की शराब बिकी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 23 के सुरूर में छत्तीसगढ़ की राजधानी डूबी रही.



जमकर नाचे युवा: वर्ष 2022 के आखिरी दिन नए साल 2023 का जश्न खुलकर मनाया गया wine party in hotels of raipur. आतिशबाजी के बीच युवा रंगारंग कार्यक्रमों में देर रात तक झूमे. शहर के आउटर में स्थित होटलों में विशेष तौर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. सड़कों पर भी पुलिस तैनात रही. कुछ चेक प्वाइंट पर गाड़ियों को रोककर जांच भी की गई.


बिगड़े नवाब बैंड ने जमाया रंग: होटल क्लार्क इन में नए साल के जश्न की पार्टी के लिए खास तौर पर इंतजाम किए गए. होटल के मैनेजर कुलदीप ने बताया कि "होटल में बलून के साथ ही शानदार रंगीन लाइटिंग के साथ ही प्रीमियम फंक्शन के साथ डिनर की व्यवस्था की गई थी. दिल्ली से बिगड़े नवाब बैंड के कलाकारों के साथ युवाओं के कदम जमकर थिरकते नजर आए. इसमें रशियन डी जे ऑपरेट कर रही थी. इसके अलावा लोगों ने फूड का मजा लिया. "

हंगामा बैंड की धुन पर थिरके रायपुरियंस: सेरीखेड़ी स्थित सिब्बल ग्रीन्स एंड फॉर्म्स में भी लोगों के लिए परिवार सहित नए साल का स्वागत करने की तैयारी की गई थी. जहां युवाओं के लिए खास तौर पर न्यू ईयर पार्टी के लिए महानगर से हंगामा बैंड को बुलाया गया था. जिसके संग देर रात तक युवाओं ने गानों की बीट पर डांस कर जमकर मस्ती की. साथ ही अनलिमिटेड फूड, वेज, नॉनवेज की लेटेस्ट रेंज जिसमें एशियन, वेस्टर्न, थाई के अलावा पंजाबी साउथ इंडियन डिश, चार्ट, चिकन और फिश का मजा लोगों ने लिया.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को नए साल 2023 में मिल सकती हैं ये सौगातें !

स्विमिंग पूल में भी डांस करते लोग आए नजर: इस बार क्लब पराइसो में मुंबई से खासतौर पर आईडीजे काम्या ने न्यू ईयर पार्टी को खास बनाते लोगों को अपने सम्मोहन में बांधा. यहां स्पेशल म्यूजिक डांस मस्ती के साथ ही एक्सीलेंस फूड उपलब्ध कराया गया. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को खास बनाने क्लब के स्विमिंग पूल को डांस फ्लोर बनाया गया है. स्कूल में आकर्षक साज सज्जा की गई थी.


राजधानी में हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: शहर में शाम को लेकर देर रात तक जांच में पुलिस की टीम जुटी रही. डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह ने बताया कि "20 स्थानों में ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच की जाती रही. दो पहिया चार पहिया वाहनों की भी जांच की गई. रायपुर पुलिस के जवान 30 स्थानों पर जांच में लगे थे संदिग्धों की धरपकड़ भी की गई." इसी तरह गांव के चौक चौराहों पर जमकर लोगों ने डांस किया और नए साल का स्वागत किया. छत्तीसगढ़ के गांव कस्बों ने जोरदार रूप से नए साल का स्वागत किया गया. बस्तर से लेकर बिलासपुर और सरगुजा से लेकर कोरबा, जशपुर से लेकर दुर्ग हर तरफ नए साल का खुमार अब भी लोगों पर दिख रहा है.

छत्तीसगढ़ में नाच गाकर मना नए साल का जश्न

रायपुर: छत्तीसगढ़ नए साल के जश्न में डूबा हुआ है happy new year 2023. राज्य की राजधानी रायपुर में भी लोगों ने नए साल के मौके पर जमकर मस्ती की. शहर के 2 दर्जन से अधिक बड़े होटलों में बड़े स्तर पर डीजे पार्टी रखी गई थी new year celebration in chhattisgarh. जिसमें हजारों की संख्या में लोग पहुंचे. आउटर के फॉर्म हाउस में नागपुर, कोलकाता से आए डीजे बैंड और बॉलीवुड कलाकारों ने भी रंग जमाया People dance on DJ. यहां डीजे की धुन पर नाचती गाती युवाओं की टोली नए साल की खुशनुमा पल को साझा करने के लिए जुटी raipur latest news. वहीं होटल रेस्टोरेंट के साथ ही गार्डन भी गुलजार नजर आए. रायपुर के आबकारी उपायुक्त अरविंद पटले ने ईटीवी भारत को जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर में लगभग 8 करोड़ से अधिक की शराब बिकी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि 23 के सुरूर में छत्तीसगढ़ की राजधानी डूबी रही.



जमकर नाचे युवा: वर्ष 2022 के आखिरी दिन नए साल 2023 का जश्न खुलकर मनाया गया wine party in hotels of raipur. आतिशबाजी के बीच युवा रंगारंग कार्यक्रमों में देर रात तक झूमे. शहर के आउटर में स्थित होटलों में विशेष तौर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. सड़कों पर भी पुलिस तैनात रही. कुछ चेक प्वाइंट पर गाड़ियों को रोककर जांच भी की गई.


बिगड़े नवाब बैंड ने जमाया रंग: होटल क्लार्क इन में नए साल के जश्न की पार्टी के लिए खास तौर पर इंतजाम किए गए. होटल के मैनेजर कुलदीप ने बताया कि "होटल में बलून के साथ ही शानदार रंगीन लाइटिंग के साथ ही प्रीमियम फंक्शन के साथ डिनर की व्यवस्था की गई थी. दिल्ली से बिगड़े नवाब बैंड के कलाकारों के साथ युवाओं के कदम जमकर थिरकते नजर आए. इसमें रशियन डी जे ऑपरेट कर रही थी. इसके अलावा लोगों ने फूड का मजा लिया. "

हंगामा बैंड की धुन पर थिरके रायपुरियंस: सेरीखेड़ी स्थित सिब्बल ग्रीन्स एंड फॉर्म्स में भी लोगों के लिए परिवार सहित नए साल का स्वागत करने की तैयारी की गई थी. जहां युवाओं के लिए खास तौर पर न्यू ईयर पार्टी के लिए महानगर से हंगामा बैंड को बुलाया गया था. जिसके संग देर रात तक युवाओं ने गानों की बीट पर डांस कर जमकर मस्ती की. साथ ही अनलिमिटेड फूड, वेज, नॉनवेज की लेटेस्ट रेंज जिसमें एशियन, वेस्टर्न, थाई के अलावा पंजाबी साउथ इंडियन डिश, चार्ट, चिकन और फिश का मजा लोगों ने लिया.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को नए साल 2023 में मिल सकती हैं ये सौगातें !

स्विमिंग पूल में भी डांस करते लोग आए नजर: इस बार क्लब पराइसो में मुंबई से खासतौर पर आईडीजे काम्या ने न्यू ईयर पार्टी को खास बनाते लोगों को अपने सम्मोहन में बांधा. यहां स्पेशल म्यूजिक डांस मस्ती के साथ ही एक्सीलेंस फूड उपलब्ध कराया गया. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को खास बनाने क्लब के स्विमिंग पूल को डांस फ्लोर बनाया गया है. स्कूल में आकर्षक साज सज्जा की गई थी.


राजधानी में हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: शहर में शाम को लेकर देर रात तक जांच में पुलिस की टीम जुटी रही. डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह ने बताया कि "20 स्थानों में ब्रेथ एनालाइजर से वाहन चालकों की जांच की जाती रही. दो पहिया चार पहिया वाहनों की भी जांच की गई. रायपुर पुलिस के जवान 30 स्थानों पर जांच में लगे थे संदिग्धों की धरपकड़ भी की गई." इसी तरह गांव के चौक चौराहों पर जमकर लोगों ने डांस किया और नए साल का स्वागत किया. छत्तीसगढ़ के गांव कस्बों ने जोरदार रूप से नए साल का स्वागत किया गया. बस्तर से लेकर बिलासपुर और सरगुजा से लेकर कोरबा, जशपुर से लेकर दुर्ग हर तरफ नए साल का खुमार अब भी लोगों पर दिख रहा है.

Last Updated : Jan 1, 2023, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.