रायपुर: हनुमान जयंती 2023 एक हिंदू त्योहार है. भगवान हनुमान के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हनुमान जयंती 2023 मनाया जाता है. हनुमान भगवान श्री राम के परम भक्त हैं, जो अपने अनुयायियों की पीड़ा को समाप्त करते हैं. हनुमान जयंती का यह त्योहार देश के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है. हनुमान जी महादेव के रूद्र अवतार और 11वें अवतार हैं. उन्हें बल, विद्या, बुद्धि का दाता कहते हैं. हनुमान जी के पिता वायु देव भी हैं. इसलिए उनका एक नाम पवन पुत्र भी है.
हनुमान जयंती 2023 की तिथि और मुहुर्त: हिंदू पंचांग के अनुसार, हनुमान जी की जयंती चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि के दिन हर साल मनाई जाती है. माना जाता है कि चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. इस साल गुरुवार, 6 अप्रैल 2023 को हनुमान जयंती 2023 के शुभ दिन मनाई जाएगी. चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि 05 अप्रैल 2023 को सुबह 09 बजकर 19 मिनट पर शुरु होगा. जो अप्रैल 06, 2023 को सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर समाप्त हो जाएगा.
हनुमान जयंती 2023 का महत्व: माना जाता है कि भगवान हनुमान की पूजा करने से लोगों को बुराई से बचाने में और विजय पाने में सहायता मिलती है. यह त्योहार देश भर में सबसे लोकप्रिय है. हनुमान जयंती पर सुबह जल्दी उठना और पवित्रता के साथ भगवान राम और हनुमान जी की अराधना करना शुभ होता है. मान्यता है हनुमान जी का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था. भक्त इस दिन रामायण और महाभारत के श्लोक पढ़ते हैं और श्री हनुमान जी की पूजा करते हैं.
यह भी पढ़ें: Chaitra navaratri 2023 : चैत्र नवरात्रि का शुभ मुहूर्त और महत्व जानिए
देशभर में राम भक्त हनुमान की होती है पूजा: राम भक्त हनुमान जी के कई नाम हैं, जिनमें बजरंगबली, अंजनेय, अंजनीपुत्र, केसरी नंदन, पवनपुत्र, महावीर और मारुति शामिल हैं. हनुमान जयंती पर, भक्त एक दिन का उपवास करते हैं. साथ ही उन्हें सिंदूर या लाल कपड़ा चढ़ाते हैं और गेंदा फूल चढ़ाते हैं. इस दिन लोग पूरी श्रद्धा और भक्ति से सराबोर होकर मंदिर जाते हैं, जुलूसों और धार्मिक आयोजनों में भाग लेते हैं.