रायपुर: हनुमान जन्मोत्सव हर साल चैत्र शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. इस साल 6 अप्रैल गुरुवार को विभिन्न सुंदर योगों में हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. आज के शुभ दिन हस्त नक्षत्र, गजकेसरी योग, मालव्य योग, हंस योग का सुंदर प्रभाव पड़ रहा है. बजरंगबली जल्दी प्रसन्न होने वाले देव हैं. निम्न उपायों को करने से, हनुमान जी सभी मनोकामना को पूर्ण करते हैं. आइए जानते हैं कि हनुमान जयंती के दिन क्या उपाय करें, जिससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो.
प्रभु को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रों का करें जाप: ज्योतिषाचार्य पंडित विनीत शर्मा ने बताया कि "पूजा करते समय शुद्ध कपड़े पहनने चाहिए. आज के शुभ दिन हनुमान जी को पूरे भक्ति भाव से चोला चढ़ाना चाहिए. आज के शुभ दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, राम रक्षा स्त्रोत, हनुमान बाहुक, सुंदरकांड, बालकांड, श्री रामचरितमानस, श्री राम सहस्त्रनाम, श्री हनुमान सहस्त्रनाम, श्री विष्णु सहस्त्रनाम आदि का पाठ करने पर श्री हनुमान जी प्रसन्न होते हैं."
आसनों का जमकर करें अभ्यास: ज्योतिषाचार्य ने बताया कि "आज के शुभ दिन व्यायाम, योग, प्राणायाम और शरीर को साधने वाले आसनों का जमकर अभ्यास करना चाहिए.ऐसा करने पर पराक्रम दाता हनुमंत भगवान अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाते हैं. हनुमान जयंती के दिन, सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान ध्यान आदि से निवृत होकर साफ कपड़े पहनें. फिर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में बैठें. हनुमान चालीसा का पाठ करें."
यह भी पढ़ें: Hanuman jayanti : मनचाहा वर पाना है तो हनुमान जयंती के दिन करें ये उपाय
हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय:
- हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा का 11 बार पाठ करें, इससे विशिष्ट ऊर्जा की प्राप्ति होती है.
- मंदिर के भंडारे में सहयोग आदि देने से भी हनुमत कृपा प्राप्त होती है.
- हनुमत जी को मंदिरों में गुड़, रेवड़ी, चना आदि का अपनी श्रद्धा अनुसार वितरण करना चाहिए.
- हनुमान जी को खिचड़ी का प्रसाद चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं.
- आज के दिन हवन दान पुण्य करने पर लाभ मिलता है.
- दिव्यांगों गरीबों जरूरतमंदों निराश्रित और दीन दुखियों को दान करने पर लाभ मिलता है.
- आज के दिन अपने जीवित माता पिता की भरपूर सेवा करनी चाहिए.
- रामचरितमानस का पाठ, सुंदरकांड का सामूहिक पाठ कराने पर भी राम भक्त हनुमान जी की कृपा मिलती है.