रायपुर: राजधानी रायपुर के रावणभाठा दशहरा मैदान में हैंडलूम एक्सपो की छटा देखते ही बन रही है. एक्सपो में कई राज्यों से लाए गए हैंडलूम से बने सामान की प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां सबसे ज्यादा आकर्षण हैं कॉटन, खादी और सिल्क के कपड़ों का विशाल संग्रह. इसके साथ ही इस एक्सपो में परंपरागत और आधुनिक उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है. 23 फरवरी को हैंडलूम एक्सपो का आखिरी दिन है.
कपड़ों के अलावा इस प्रदर्शनी में कई तरह के सामान भी उपलब्ध हैं. इसमें आंध्रप्रदेश के धर्मावरम, गढ़वाल, कलमकारी और पोचमपल्ली जैसे सिल्क, तमिलनाडु के कोयंबतूर की कॉटन कांजीवरम सिल्क, मध्यप्रदेश की महेश्वरी सिल्क और चंदेरी सिल्क, उत्तर प्रदेश से लखनवी चिकन वर्क, जामदानी, छत्तीसगढ़ की कोसा सिल्क, गुजरात के पटोला बांधनी जैसी अन्य वैरायटियां प्रदर्शित की गई हैं.
पढ़ें: मादा वन भैंसा 'आशा' की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप
दुकानदारों ने बताया कि, 'क्योंकि अब ठंडी का मौसम जा चुका है और गर्मी धीरे-धीरे अपने पैर पसार रही है. इस दौरान ऐसे कपड़ों की डिमांड अक्सर बाजारों में होती है. अब तक हमें रायपुर से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है. अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. हम आशा करते हैं कि रायपुरवासी हमें और अच्छा रिस्पॉन्स देंगे.'