रायपुर: एक बार फिर मौसम का रुख बदला है. छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने 17 और 18 जनवरी के लिए चेतावनी जारी की है.
![hail storm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5745698_70_5745698_1579269548961.png)
![hail storm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5745698_494_5745698_1579269518261.png)
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर और सूरजपुर जिले के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना है.