रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं. बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात का असर प्रदेश के मौसम में साफ देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने कई जिलों में ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
राजधानी रायपुर में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है. वहीं सोमवार को राजधानी में ओलावृष्टि भी हुई. बारिश की वजह से प्रदेश का पारा भी गिरा हुआ है, इससे लोगों को हल्की ठंड भी महसूस होने लगी है.