रायपुर :संगोष्ठी का विषय सभी शाखाओं के संतों के जीवन दर्शन की प्रासंगिकता तथा मानव जीवन पर जप, तप, ध्यान, नाम, सुमिरन पंथी गीतों का प्रभाव है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंडित रविशंकर विवि के कुलपति डॉक्टर केशरीलाल वर्मा होंगे और अध्यक्षता आईएएस सुशील त्रिवेदी करेंगे. संगोष्ठी आयोजन समिति के अध्यक्ष केपी खांडे ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने कई राज्यों से साहित्यकार आ रहे हैं, जो अपना व्याख्यान देंगे. इनमें दिल्ली के मोहनदास नैमिशराय मुंबई के दिनेश साध, बनारस के प्रोफेसर पीतांबर दास, कोटवाधाम उत्तरप्रदेश के कमलेश दास , करनाल के प्रोफेसर राजेश रांझा, राजभाषा आयोग के अध्यक्ष डॉ. अनिल भतपहरी, रायपुर के प्रो. डीएन खुटे, डॉ. आरपी टंडन कांकेर, डॉ. बृजेंद्र सिंह गौतम इलाहाबाद के डॉ. पीडी सोनकर, मैट्स विवि के कुलपति डॉ. केपी यादव, रायपुर के इतिहास डॉ. रमेद्रनाथ मिश्र, समेत अन्य व्क्ता शामिल होंगे. National seminar of writers in Raipur
ये भी पढ़ें- कुम्हारी में सोनकर समाज का परिचय सम्मेलन
धूमधाम से मनाई जाएगी गुरु घासीदास जयंती : गुरु घासीदास जयंती के मौके पर राजधानी के अलग-अलग क्षेत्र में जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी.इनमें मुख्य रूप से शोभा यात्रा और पंथी नृत्य के साथ गुरु घासीदास के संदेशों को प्रचारित किया जाएगा. ऐसे साथ ही कई हिस्सों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ पंथी नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.Gurughasidas Jayanti 2022