रायपुर: आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता (Guru Purnima 2022) है. यह पर्व सनातन काल से मनाया जा रहा है. इस पर्व में सभी गुरुजनों आत्मीयजनों और शिक्षा देने वाले सभी आचार्यों के प्रति कृतज्ञता का भाव व्यक्त किया जाता (Importance of Guru Purnima) है. इस शुभ दिन पर लोग समस्त गुरुजनों के प्रति आभार कृतज्ञता और धन्यवाद का भाव व्यक्त करते हैं. महर्षि वेदव्यास के जन्म उत्सव को गुरु उत्सव अर्थात गुरु पूर्णिमा के रुप में मनाते हैं. आज के शुभ दिन गुरु की पूजा अर्चना मान सम्मान और उपहार देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. क्योंकि बिना बिना गुरु के जीवन में ज्ञान प्राप्त नहीं होता. अतः गुरुजन अति विशिष्ट स्थान रखते हैं. इस दिन गुरुजनों को श्रीफल, शॉल, पादुका पूजन आदि माध्यमों से पूजा जाता ((Why Guru Purnima festival celebrated) है.
ये भी पढ़ें: guru purnima 2022: आखिर क्यों खास होता है गुरु पूर्णिमा पर्व
गुरु पूर्णिमा के दिन चातुर्मास 2022 का होगा प्रारंभ: जो व्यक्ति कालसर्प योग से ग्रसित हैं. ऐसे जातकों को अपने गुरुजनों का विशेष सम्मान करना चाहिए. उन्हें यथासंभव मदद दान और अन्य भोग आदि का दान देकर गुरु ऋण से मुक्त होने का प्रयास करना चाहिए. गुरु पूर्णिमा के दिन श्री ग्रहीय योग बन रहे हैं. इस दिन मिथुन राशि में सूर्य शुक्र और बुध ग्रह एक साथ उपस्थित रहेंगे. इन तीनों ग्रहों की उपस्थिति से भद्र योग, बुधादित्य योग जैसे शुभ योगों का निर्माण हो रहा है. इस गुरु पूर्णिमा में चार-चार महत्वपूर्ण ग्रह स्वक्षेत्रीय हैं. अतः इस पूर्णिमा का विशेष महत्व है आज ही के दिन से सन्यासियों का चातुर्मास प्रारंभ हो जाता है. साथ ही कोकिला व्रत आरंभ भी आज ही हो रहा है. मंगल के प्रभाव से रूचक योग, बुध के प्रभाव से भद्र योग, गुरु के प्रभाव से हंस योग और शनि के प्रभाव से शुभ शश योग का निर्माण हो रहा है.
माता-पिता को प्रथम गुरु मानकर करें सम्मान: यह पूर्णिमा अपने आप में ऐतिहासिक है. आज के शुभ दिन व्यास पूजन और जीवन के आध्यात्मिक व्यवहारिक प्रशासकीय और शैक्षणिक गुरुओं का सम्मान किया जाना चाहिए. माता और पिता प्रथम गुरु माने गए हैं. अतः आज के दिन माता पिता की भी पूजा-अर्चना करनी चाहिए. आज के शुभ दिन माता पिता के प्रति प्रेम आभार श्रद्धा व्यक्त करने का दिन है. आज के दिन माता पिता की बात को सम्मान देने और उनका कहना मानने से भी हमारे बहुत सारे कार्य पूरे होते हैं.