ETV Bharat / state

Guru Ghasidas Jayanti 2022 बाबा गुरु घासीदास की 266वीं जयंती - सतनामी समाज का जनक

Ghasidas Jayanti 2022 छत्तीसगढ़ में आज बाबा गुरु घासीदास की 266वीं जयंती मनाई जा रही है. सतनामी समाज के जनक माने जाने वाले गुरु घासीदास ने समाज में सत्य और अहिंसा का संदेश दिया था. बाबा घासीदास का प्रसिद्ध धाम बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड में स्थित गिरौदपुरी धाम Giroudpuri Dham है. जो घासीदास की जन्मस्थली (Birth place of Ghasidas) के रूप में प्रसिद्ध है. जयंती पर आज दूर दूर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने गिरौदपुरी पहुंचेंगे. सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं दी है. 266th birth anniversary of Baba Guru Ghasidas

Guru Ghasidas Jayanti 2022
गुरु घासीदास जयंती 2022
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 7:43 AM IST

रायपुर: बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर अपने संदेश में सीएम बघेल ने उनके उपदेशों और शिक्षा को याद किया. उन्होंने कहा "बाबा गुरु घासीदास ने सम्पूर्ण मानव जाति को ’मनखे-मनखे एक समान’ का प्रेरक संदेश दिया. यानि सभी मनुष्य एक समान हैं. बाबा जी ने मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की. गुरु घासीदास ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया. उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं. Guru Ghasidas Jayanti 2022

गुरु घासीदास जयंती पर प्रदेश में भव्य कार्यक्रम: गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सुबह 10 बजे शासकीय आदर्श पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पेंशनबाड़ा रायपुर के प्रागंण में मुख्यमंत्री का सम्मान एवं आभार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा सीएम बघेल मुंगेली जिले के लालपुर अमरटापू धाम और दुर्ग जिले के कुम्हारी बस्ती और सेक्टर 6 भिलाई में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. Program on Guru Ghasidas Jayanti

Daily Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल

मनखे मनखे एक समान का संदेश: 18 दिसंबर 1756 को कसडोल ब्लॉक के छोटे से गांव गिरौदपुरी Giroudpuri Dham में एक अनुसूचित जाति परिवार में पिता महंगूदास और माता अमरौतिन बाई के यहां बाबा गुरु घासीदास का जन्म हुआ था. घासीदास के जन्म के समय समाज में छुआछूत और भेदभाव चरम पर था. कहा जाता है कि बाबा का जन्म अलौकिक शक्तियों के साथ हुआ था. घासीदास ने समाज में व्याप्त बुराइयों को जब देखा तब उनके मन में बहुत पीड़ा हुई तब उन्होंने समाज से छुआछूत मिटाने के लिए 'मनखे मनखे एक समान' का संदेश दिया. Message of Guru Ghasidas

सतनामी समाज के जनक: बाबा को सतनामी समाज का जनक कहा जाता है. उन्होंने समाज को सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने का उपदेश दिया. उन्होंने मांस और मदिरा सेवन को समाज में पूरी तरह से बंद करवा दिया था. उनके द्वारा दिये गए उपदेश को जिसने आत्मसात कर जीवन में उतारा उसी समाज को आगे चलकर सतनामी समाज के रूप में जाना जाने लगा.Father of Satnami Samaj

रायपुर: बाबा गुरु घासीदास की जयंती के अवसर पर अपने संदेश में सीएम बघेल ने उनके उपदेशों और शिक्षा को याद किया. उन्होंने कहा "बाबा गुरु घासीदास ने सम्पूर्ण मानव जाति को ’मनखे-मनखे एक समान’ का प्रेरक संदेश दिया. यानि सभी मनुष्य एक समान हैं. बाबा जी ने मानवीय गुणों के विकास का रास्ता दिखाया और नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की. गुरु घासीदास ने अपने उपदेशों के माध्यम से दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया. उनका जीवन दर्शन और विचार मूल्य आज भी प्रासंगिक और समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं. Guru Ghasidas Jayanti 2022

गुरु घासीदास जयंती पर प्रदेश में भव्य कार्यक्रम: गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सुबह 10 बजे शासकीय आदर्श पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास पेंशनबाड़ा रायपुर के प्रागंण में मुख्यमंत्री का सम्मान एवं आभार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा सीएम बघेल मुंगेली जिले के लालपुर अमरटापू धाम और दुर्ग जिले के कुम्हारी बस्ती और सेक्टर 6 भिलाई में गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. Program on Guru Ghasidas Jayanti

Daily Rashifal : कैसा बीतेगा आज का दिन जानिए अपना आज का राशिफल

मनखे मनखे एक समान का संदेश: 18 दिसंबर 1756 को कसडोल ब्लॉक के छोटे से गांव गिरौदपुरी Giroudpuri Dham में एक अनुसूचित जाति परिवार में पिता महंगूदास और माता अमरौतिन बाई के यहां बाबा गुरु घासीदास का जन्म हुआ था. घासीदास के जन्म के समय समाज में छुआछूत और भेदभाव चरम पर था. कहा जाता है कि बाबा का जन्म अलौकिक शक्तियों के साथ हुआ था. घासीदास ने समाज में व्याप्त बुराइयों को जब देखा तब उनके मन में बहुत पीड़ा हुई तब उन्होंने समाज से छुआछूत मिटाने के लिए 'मनखे मनखे एक समान' का संदेश दिया. Message of Guru Ghasidas

सतनामी समाज के जनक: बाबा को सतनामी समाज का जनक कहा जाता है. उन्होंने समाज को सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलने का उपदेश दिया. उन्होंने मांस और मदिरा सेवन को समाज में पूरी तरह से बंद करवा दिया था. उनके द्वारा दिये गए उपदेश को जिसने आत्मसात कर जीवन में उतारा उसी समाज को आगे चलकर सतनामी समाज के रूप में जाना जाने लगा.Father of Satnami Samaj

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.