रायपुर : राजधानी रायपुर में राष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन किया गया. इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. इस कार्यक्रम में आदिवासी अंचल बस्तर के ग्राम पंचायत भाटपाल के बड़ेपारा में जय मां संतोषी महिला समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को पहली बार उत्पादित मोती भेंट कर उनका स्वागत किया. महिला समूह तालाब में पिछले 2 वर्षो से मोती का उत्पादन कर रहे हैं.
तुलसी बाराडेरा में 23 फरवरी से 25 फरवरी तक राष्ट्रीय कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है.
दुग्ध महासंघ के नए उत्पाद लॉन्च
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कृषि मेले में लगे स्टॉलो का अवलोकन किया. उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध महासंघ के दुग्ध महासंघ के तीन नये उत्पाद खीर, रोज मिल्क और बादाम मिल्क लॉन्च किए. उन्होंने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, मत्स्य पालन एवं पशुपालन और सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी योजना के स्टॉलों का भी जायजा लिया.