रायपुर : गौ सेवको ने गायों की सुरक्षा को लेकर 180 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली. इस पदयात्रा के माध्यम से उन्होंने गायों की सुरक्षा को लेकर लोगो को जागरुक किया. सरायपाली से निकली गई यह यात्रा रायपुर में आकर खत्म हुई.
दरअसल, जगह-जगह हो रहे गौ हत्या को लेकर गौ सेवको ने 180 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली है. गौ सेवको का कहना है कि प्रदेश में लगातार गौ तस्करी बढ़ते जा रही है. गौवंश बाजार, डेयरी, कांजी हाउस और दान के नाम पर अवैध धंधा चल रहा है, जिसे रोकने के लिए पदयात्रा निकाल कर वे लोगो को जागरुक कर रहे हैं.
गौ सेवा परिवार के सदस्य उमेश बिसेन ने बताया कि सामाजिक संस्था लगातार गौ तस्करो की रिपोर्ट करती आ रही है, लेकिन पुलिस की ओर से इस विषय पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उनका आरोप है कि पुलिस हमेशा तस्करों के पक्ष में ही होती है. पुलिस गौ सेवकों से ही सवाल कर उन्हें परेशान करती हैं.