ETV Bharat / state

Special: रायपुर में फल-फूल रहा है पेट्स ग्रूमिंग का बाजार - animal

आधुनिक दुनिया में लोगों का ध्यान पेट्स यानी पालतू जानवरों की तरफ ज्यादा गया है. पेट्स को कुछ लोग शौक तो कुछ स्टेटस सिंबल के लिए पाल रहे हैं. इन सबसे बीच पेट्स के ग्रूमिंग का बाजार काफी बढ़ा है. राजधानी रायपुर में मीडियम पेट्स का कम्पलीट ग्रूमिंग 1500 और लार्ज ब्रीड के डॉग के लिए कंप्लीट ग्रूमिंग का 2000 रुपये तक लगता है.

Growing market for petting in Raipur
पेट्स के ग्रूमिंग का बढ़ता बाजार
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 7:09 PM IST

रायपुर: पालतू जानवर सिर्फ जानवर नहीं बल्कि समय के साथ-साथ हमारे परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. हम भी अपने पेट्स को परिवार के सदस्य के रूप में बहुत अधिक देखभाल करते हैं. हर रोज पालतू जानवरों को तैयार करना भी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. कुत्ता और बिल्ली सबसे आम पालतू जानवर हैं. जो ज्यादातर घरों में मिल जाता है. बदलते दौर में लोग अपने पेट्स को सजाने-संवारने पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं. इससे पेट्स और उसके ग्रूमिंग के सामान का एक बड़ा बाजार बन गया है.

पेट्स के ग्रूमिंग का बढ़ता बाजार

पेट्स का ग्रूमिंग वर्तमान में एक बड़ा कांसेप्ट बन गया है. पेट्स के शौकीन शशांक रंजन बताते हैं, सिर्फ डॉग का अपीरियंस ही ग्रूमिंग नहीं होता है, उसके बिहेवियर ट्रीटमेंट के साथ उसके रख-रखाव और सजाने संवारने को ग्रूमिंग कहते हैं.

हेल्थ का भी रखना पड़ता है विशेष ध्यान

पेट्स प्रेमी आसमा वर्मा के मुताबिक देखभाल के साथ पेट्स के सेहत का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है. पेट्स का प्रॉपर वैक्सीनेशन कराते रहना पड़ता है. ग्रूमिंग बहुत जरूरी है, लेकिन उससे पहले उसके हेल्थ का ख्याल रखना भी जरूरी है.

GOOD NEWS: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बनेगा दूसरा सबसे बड़ा जंगल सफारी

1500 से 2000 रुपये तक है ग्रूमिंग की कीमत

पेट्स एक्सपर्ट विजय मंडला बताते हैं, डॉग के स्किन मनुष्य के स्किन से 10 गुना पतला होता है. जिसे प्रोटेक्ट करने के लिए डॉग का बॉडी खुद एक ऑयल प्रोड्यूस करता है. कई लोग यह समझते हैं कि रोज डॉग्स के नहलाने से वह साफ दिखेगा, लेकिन ऐसा नहीं है. डॉग्स को रोज शैंपू के नहलाने से उसके स्किन का तेल निकल जाता है. जिससे उसे नुकसान पहुंच सकता है. रायपुर में ग्रूमिंग के लिए रेट भी तय किए गए हैं. इसमें मीडियम पेट्स का कम्पलीट ग्रूमिंग 1500 और लार्ज ब्रीड के डॉग के लिए कंप्लीट ग्रूमिंग का 2000 रुपये तय है.

आगरा के चंबल नदी में छोड़े गए 35 घड़ियाल, विलुप्तप्राय घड़ियालों का कुनबा बढ़ा

डॉक्टरों की निगरानी में करें देखभाल

पेट्स को डेली कॉम्ब करना चाहिए. इससे इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है. कम्बिंग के दौरान पेट्स के स्वास्थ्य के बारे में भी पता चल जाता है. गर्मी के सीजन में लोग डॉग और कैट के बाल को काट देते हैं, यह कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि वह एक प्रोटेक्शन होता है. हालांकि अब लोग इसे लेकर पार्लर में जा रहे हैं. जिससे पेट्स को डॉक्टरों की निगरानी में ही हेयर कट किया जा रहा है.

रायपुर: पालतू जानवर सिर्फ जानवर नहीं बल्कि समय के साथ-साथ हमारे परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. हम भी अपने पेट्स को परिवार के सदस्य के रूप में बहुत अधिक देखभाल करते हैं. हर रोज पालतू जानवरों को तैयार करना भी हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. कुत्ता और बिल्ली सबसे आम पालतू जानवर हैं. जो ज्यादातर घरों में मिल जाता है. बदलते दौर में लोग अपने पेट्स को सजाने-संवारने पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं. इससे पेट्स और उसके ग्रूमिंग के सामान का एक बड़ा बाजार बन गया है.

पेट्स के ग्रूमिंग का बढ़ता बाजार

पेट्स का ग्रूमिंग वर्तमान में एक बड़ा कांसेप्ट बन गया है. पेट्स के शौकीन शशांक रंजन बताते हैं, सिर्फ डॉग का अपीरियंस ही ग्रूमिंग नहीं होता है, उसके बिहेवियर ट्रीटमेंट के साथ उसके रख-रखाव और सजाने संवारने को ग्रूमिंग कहते हैं.

हेल्थ का भी रखना पड़ता है विशेष ध्यान

पेट्स प्रेमी आसमा वर्मा के मुताबिक देखभाल के साथ पेट्स के सेहत का ख्याल रखना भी बहुत जरूरी है. पेट्स का प्रॉपर वैक्सीनेशन कराते रहना पड़ता है. ग्रूमिंग बहुत जरूरी है, लेकिन उससे पहले उसके हेल्थ का ख्याल रखना भी जरूरी है.

GOOD NEWS: छत्तीसगढ़ के इस जिले में बनेगा दूसरा सबसे बड़ा जंगल सफारी

1500 से 2000 रुपये तक है ग्रूमिंग की कीमत

पेट्स एक्सपर्ट विजय मंडला बताते हैं, डॉग के स्किन मनुष्य के स्किन से 10 गुना पतला होता है. जिसे प्रोटेक्ट करने के लिए डॉग का बॉडी खुद एक ऑयल प्रोड्यूस करता है. कई लोग यह समझते हैं कि रोज डॉग्स के नहलाने से वह साफ दिखेगा, लेकिन ऐसा नहीं है. डॉग्स को रोज शैंपू के नहलाने से उसके स्किन का तेल निकल जाता है. जिससे उसे नुकसान पहुंच सकता है. रायपुर में ग्रूमिंग के लिए रेट भी तय किए गए हैं. इसमें मीडियम पेट्स का कम्पलीट ग्रूमिंग 1500 और लार्ज ब्रीड के डॉग के लिए कंप्लीट ग्रूमिंग का 2000 रुपये तय है.

आगरा के चंबल नदी में छोड़े गए 35 घड़ियाल, विलुप्तप्राय घड़ियालों का कुनबा बढ़ा

डॉक्टरों की निगरानी में करें देखभाल

पेट्स को डेली कॉम्ब करना चाहिए. इससे इसकी सुंदरता और बढ़ जाती है. कम्बिंग के दौरान पेट्स के स्वास्थ्य के बारे में भी पता चल जाता है. गर्मी के सीजन में लोग डॉग और कैट के बाल को काट देते हैं, यह कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि वह एक प्रोटेक्शन होता है. हालांकि अब लोग इसे लेकर पार्लर में जा रहे हैं. जिससे पेट्स को डॉक्टरों की निगरानी में ही हेयर कट किया जा रहा है.

Last Updated : Mar 27, 2021, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.