रायपुर: जीआर चुरेंद्र को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इस संबंध में राज्यपाल ने आदेश जारी कर दिए हैं. चुरेंद्र वर्तमान में रायपुर संभाग के आयुक्त पद पर अगस्त 2018 से आसीन हैं.
बता दें कि पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के एकमात्र पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति मानसिंह परमार ने इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद विश्वविद्यालय में कुलपति का पद रिक्त था.
आचार संहिता लगने की वजह से इस पद पर अभी तक नियुक्ति नहीं हो पाई थी. शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति यानी राज्यपाल ने रायपुर संभाग के आयुक्त जीआर सुरेंद्र को कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा.