रायपुर: आज राजभाषा दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल अनुसुइना उइके ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री से कहेंगी कि विधानसभा के माध्यम से प्रस्ताव लेकर आए और उस प्रस्ताव को वे खुद केंद्र सरकार और राष्ट्रपति को के सामने रखेंगी.
राजभाषा दिवस के मौके पर राजधानी के जेएन पांडे शासकीय स्कूल ऑडिटोरियम में मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें राज्यपाल अनुसुइया उइके भी शामिल हुई. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और राजकीय गीत से की गई. राज्यपाल अनुसुइया उइके का स्वागत छत्तीसगढ़ी पारंपरिक आभूषण सुतिया पहनाकर किया गया.
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने अपना भाषण छत्तीसगढ़ी भाषा में देते हुए लोगों को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस की बधाई दी. वहीं उन्होंने कहा कि किसी भाषा का संरक्षण और संवर्धन तभी संभव है जब उसमें पढ़ाई-लिखाई हो.
आपकी भाषा आपकी पहचान: राज्यपाल
राज्यपाल ने लोगों से अपील भी की है कि कहीं भी बाहर जाएं तो छत्तीसगढ़ी भाषा बोलने में झिझक न करें. आपकी भाषा ही आपकी पहचान बने और आपकी भाषा से ही लोगों को समझ आए कि आप छत्तीसगढ़ से हैं.