रायपुर : नगर निगम के नव निर्वाचित सभी दलों के पार्षद, सभापति और महापौर रविवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने इन पार्षदों को उनके कार्यों सहित अपने राजनैतिक और प्रशासनिक दौर के अनुभवों को साझा किया. साथ ही राज्यपाल ने सभी को सहज और सरल रहने की नसीहत दी.
मुलाकात के बाद महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि, 'राज्यपाल अनुसुइया उइके से नगर निगम के सभी पार्षदों ने मुलाकात की. इस मुलाकात के बीच राजपाल ने उन्हें पार्षद के तौर पर किए जाने वाले कार्यों सहित अपने अनुभव को साझा किया. साथ ही राज्यपाल ने नगर निगम पार्षदों को विदेश जाने के लिए रिकमेंड किए जाने की भी बात कही, जिससे यहां के पार्षद विदेश की साफ-सफाई व्यवस्था का अध्ययन कर सकें'.
राज्यपाल की पार्षदों का नसीहत
राज्यपाल ने पार्षदों को नसीहत देते हुए कहा कि, 'सभी पार्षद सहज और सरल रहें. साथ ही राज्यपाल ने कहा कि 'पार्षद अपना मोबाइल फोन बंद न करें, जिस तरीके से वे चुनाव के दौरान अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहते हैं, लोगों के हाथ-पैर जोड़ उनसे मिलते हैं, उसी तरीके से अब भी मुलाकात करें और उनकी समस्याओं को जानें.