रायपुर: आज यानी बुधवार को स्वच्छता दूत महात्मा गांधी की 150 जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता अभियान से प्रभावित होकर राजभवन में भी झाड़ू लगाया गया. इसके तहत राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी राजभवन के स्टॉफ के साथ मिलकर झाड़ू लगाया और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया.
बता दें कि गांधी भारत में स्वच्छता को बढ़ावा देने में अग्रणी रहे हैं. इस संदर्भ में गांधी ने एक बार कहा था कि, 'हर कोई अपना स्वयं का मेहतर है.' इस कथन ने उनके उत्साह को न केवल स्वच्छता को व्यक्तिगत जिम्मेदारी बनाने के लिए बल्कि अस्पृश्यता को दूर करने के लिए भी प्रकट किया. वास्तव में वह केवल बोलने वाले नहीं, बल्कि काम करने वाले भी थे.
उन्होंने भारत में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए अपने अनुकरणीय मानकों का अनुकरण किया. एक घटना इस संदर्भ में याद रखने योग्य है. जब गांधी दक्षिण अफ्रीका में थे, तब वे एक बार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन में भाग लेने के लिए भारत आए और दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों को दिए जाने वाले दुर्व्यवहार के कारण का अनुरोध किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस शिविर में भयानक सैनिटरी स्थितियों को देखा और जब उन्होंने स्वयं सेवकों से कहा कि वे गंदगी को साफ करें, तो उन्होंने जवाब दिया कि यह 'स्वीपर का काम' है. ये सुकर गांधी ने कांग्रेस के कैडर के सामने झाड़ू उठा लिया और परिसर की सफाई करने लगे.