रायपुरः राज्यपाल अनुसुइया उइके ने इंडियन रेडक्रास सोसायटी के वालंटियर्स को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए सहयोग करने का आव्हान किया है. उन्होंने कहा है कि, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी आपदा के समय हमेशा जरूरत मंदों की मदद करता रहा हैं. इनके वालंटियर्स दवाई, भोजन और अन्य किसी भी सेवा कार्य से पीड़ित लोगों की मदद कर रहे हैं. वे इस संकट के समय पीड़ितों उनके परिजनों की हरसंभव मदद करें. साथ ही जनजागरूकता अभियान चला कर लोगों का आत्मबल बनाएं रखने का भरोषा दिया है.
कलेक्टर को पत्र लिखकर मदद की अपील
राज्यपाल के अपील पर सोसायटी के चेयरमेन सोनमणि बोरा ने, छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टर और अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, समस्त जिला शाखाओं को पत्र लिखा है. इसमें कोविड-19 के संक्रमण के नियंत्रण और रोकथाम से संबंधित कार्यों और लॉकडाउन के दौरान जिला स्तरीय रेडक्रॉस सदस्य/वालेंटियर्स का सहयोग करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
देश के कई बड़े राज्यों को 'सांसें' दे रहा छत्तीसगढ़, दिन-रात हो रहा ऑक्सीजन प्रोडक्शन
रेडक्रॉस सोसायटी से मदद कर की अपील
राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा है कि, वर्तमान में कहीं-कहीं लॉकडाउन और कोविड-19 के पूर्व से अधिक घातक होते जा रहा है. संक्रमण के कारण उत्पन्न संकटपूर्ण परिस्थितियों में जिले में आवश्यक सेवा और नियंत्रण व्यवस्था की जाए. ऐसे में शासकीय अमले के साथ-साथ रेडक्रॉस, अन्य समाजसेवी लोग और संस्थाओं से सहयोग लिया जा रहा है. जो कि सराहनीय है. कुछ जिलों में रेडक्रॉस सोसायटी के वालंटियर्स से बेहतरीन काम कर रहे हैं. कुछ जिलों में रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य/वालेंटियर्स के सहयोग लेने का पर्याप्त अवसर है. रेडक्रॉस सोसायटी के इच्छुक सदस्य/वालेंटियर्स से मदद लेकर कोरोना महामारी को हराने में मदद लेना चाहिए.