रायपुर: शादियों का सीजन में साराफा बाजार चमक उठता है. जिसके चलते प्रदेश के सराफा बाजारों में तेजी हैं. बुधवार को सोने की कीमतों में 500 रूपये की गिरावट देखी गई. जिसके बाद 22 फरवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत रायपुर में 55 हजार 080 रुपए प्रति तोला है. वहीं 22 कैरेट सोना करीब 52 हजार 130 रुपए प्रति तोला है. रायपुर में चांदी की दर 70 हजार रुपए प्रति किलो पर है.
प्रदेश के अन्य शहरों में सोने का भाव: प्रदेश की राजधानी रायपुर में 22 कैरेट गोल्ड की दर 52 हजार 510 प्रति तोला पर है. बिलासपुर में 51 हजार 940 रुपए प्रति तोला है. भिलाई-दुर्ग में सोने के भाव 52 हजार 170 रुपए प्रति तोला है. कोरबा में 52 हजार 170 रुपए है. राजनांदगांव में 52 हजार 280 रुपए प्रति तोला है. रायगढ़ में सोना 53 हजार 710 रुपए तोला है. अंबिकापुर में 52 हजार 170 रुपए है. जगदलपुर में 52 हजार 580 रुपए प्रति किलो है. वहीं धमतरी में गोल्ड 52 हजार 870 रुपए प्रति तोला पर है.
22 कैरेट गोल्ड से आभूषण बनते हैं: गोल्ड ज्वेलरी अधिकतर 22 कैरेट के गोल्ड से अधिक बनाए जाते हैं. 22 कैरेट सोने की कीमतों के बढ़ने के पीछे कई वजहें होती हैं. जैसे की गोल्ड के दाम प्योरिटी और मेकिंग चार्ज पर डिपेंड करता है. साथ ही गोल्ड का वजन के साथ जीएसटी भी लगता है. गोल्ड ज्वेलरी पर 3 प्रतिशत जीएसटी भी लगाया जाता है.
यह भी पढ़ें: Holi Celebration 2023: पत्रकारों के बीच सीएम ने खेली होली, जमकर की मस्ती और हंसी ठिठोली
सोने का दरों का ऐसे जानें ऑपडेट: सोने की कीमतें जानने के लिए दिए गये नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर दें. जिसमें आपको गोल्ड और सिल्वर की दर की जानकारी मिल जाएगी. अन्य अपडेट के लिए वेबसाइट www.ibja.co पर सम्पर्क करें.