रायपुर: यदि आप दिवाली पर सोना खरीदते है तो आपके लिए इस समय अच्छी खबर है. क्यों कि सोना खरीदने वालों के पास एक अच्छा मौका है. क्योंकि सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है और आप यदि धनतेरस से पहले सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो सरकार 25 अक्तूबर से 5 दिनों तक के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) में निवेश का मौका दे रही है. इसमें निवेश पर हर साल 2.50% निश्चित ब्याज मिलता है और कोई मेकिंग शुल्क भी नहीं देना पड़ता है. ब्याज का पैसा हर महीने निवेशक के खाते में पहुंच जाता है.
सरकार ने भी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की सातवीं सीरीज के लिए कीमत 4,765 रुपये प्रति एक ग्राम तय किया है. यह पिछले साल धनतेरस (9-13 नवंबर, 2021) से 412 रुपये सस्ता है. अगर आप 10 ग्राम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) खरीदते हैं तो आपको 4,120 रुपये का लाभ हो सकता है. ऑनलाइन खरीदने और डिजिटल भुगतान पर प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट भी मिलेगी.
यहां से करें खरीदारी
ये बॉन्ड बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, नॉमिनेटेड डाकघरों और मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों के जरिए बेचे जा रहे हैं.