रायपुरः लॉकडाउन और कोरोना का असर सराफा बाजार पर भी पड़ा था. लॉकडाउन के दौरान सोने और चांदी के भाव काफी बढ़ गए थे. वहीं लंबे समय के बाद सोने और चांदी के दामों में काफी गिरावट आई है. बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत में 7 हजार की गिरावट देखने को मिली है. वहीं एक किलोग्राम चांदी के भाव में लगभग 10 हजार रूपये की गिरावट देखने को मिली है.
सोने और चांदी के किमतों में आई गिरावट
कोरोना महामारी ने हर तरह के व्यापार और उद्योग धंधो पर पानी फेर दिया था. कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन की वजह से सारे काम-काज ठप पड़ गए थे. कोरोना का असर व्यापार और उद्योग धंधो पर काफी ज्यादा पड़ा था. वहीं लॉकडाउन खत्म होने के बाद धीरे-धीरे बाजारों में रौनक देखने को मिली. जिसके बाद लोग एक बार फिर सराफा बाजार में सोने और चांदी की खरीदारी करने पहुंच रहे है
पढ़ें- VIDEO : PPE किट पहनकर आया चोर और ले उड़ा 25 किलो सोना, गिरफ्तार
शादी विवाह के लिए लोग खरीद रहे सोना
सराफा व्यापारियों का कहना है कि सुरक्षित निवेश और शादी विवाह के लिए लोग सोने और चांदी के आभूषण की खरीदी रहे हैं. वर्तमान में सोने और चांदी के भाव में काफी गिरावट आई है. जिसके कारण भी लोग सुरक्षित निवेश के हिसाब से सोने और चांदी की खरीदारी कर रहे हैं. लॉकडाउन के समय प्रति 10 ग्राम सोने के दाम लगभग 58 हजार रुपये तक पहुंच गए थे. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 76 हजार रुपए तक पहुंच गया था. वर्तमान में सोने के दाम में लगभग 7 हजार रुपए की गिरावट हुई है और चांदी में लगभग 10 हजार रुपए की गिरावट आई है.