रायपुर: राजधानी रायपुर सहित देशभर में कोरोना और लॉकडाउन की वजह से हर तरह के व्यवसाय प्रभावित हुए हैं, जिसमें से एक व्यवसाय सराफा का भी है. शुरुआती दिनों में लॉकडाउन के समय सोने और चांदी के रेट काफी कम थे, लेकिन धीरे-धीरे सोने और चांदी के दाम आसमान छूने लगे. आज की स्थिति में सोने और चांदी के दामों में 6 से 8 हजार रुपए की गिरावट दर्ज की गई है.
दरअसल, शुरुआती लॉकडाउन के समय 22 मार्च को सोना प्रति 10 ग्राम 42,000 रुपए था. चांदी प्रति किलोग्राम 44,000 रुपये थी. उसके बाद 6 अगस्त को सोना प्रति 10 ग्राम बढ़कर 57,800 रुपए हो गया, जबकि चांदी प्रति किलोग्राम बढ़कर 76,200 रुपया हो गई. इसके बाद 4 सितंबर को सोने और चांदी के भाव गिरने शुरू हुए. सोना प्रति 10 ग्राम 52,700 और चांदी प्रति किलोग्राम 65,700 रुपया हो गया.
ज्वेलरी व्यापारी से लूट, 12 लाख के सामान के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार
चांदी में प्रति किलोग्राम 8000 रुपए की गिरावट
गुरुवार को सोना प्रति 10 ग्राम 51,500 रुपया हो गया. चांदी प्रति किलोग्राम 57,700 रुपया हो गया. इस तरह से डेढ़ महीने के दौरान सोना प्रति 10 ग्राम 6300 रुपया की कमी आई है. वहीं चांदी प्रति किलोग्राम 8000 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है.
SPECIAL: लॉकडाउन के बाद सोने-चांदी की कीमतों में इजाफा, सराफा बाजार गुलजार
सराफा बाजार भी पूरी तरह से बंद
बता दें कि कोरोना की वजह से राजधानी सहित देशभर में 2 महीने का लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके बाद जून महीने से अनलॉक की शुरुआत हुई. अनलॉक शुरु होते ही कई तरह के उद्योग धंधों को खोलने की अनुमति मिली. इसके साथ ही राजधानी सहित प्रदेश के सराफा बाजार भी खुल गए थे, लेकिन प्रदेश में अलग-अलग जिलों में 20 सितंबर से फिर से 1 सप्ताह से लेकर 10 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इसके कारण सराफा बाजार भी पूरी तरह से बंद कर दिया है.