रायपुर: सोने चांदी की कीमतों में इजाफा देखा गया है. अगर वैश्विक बाजार की बात की जाए तो सोना जून 2021 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर है. छत्तीसगढ़ के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 750 रुपये का इजाफा हुआ है. जबकि चांदी की कीमत 800 रुपये प्रति किलो बढ़ी है. आज सोने का दाम 51 हजार 850 रुपए प्रति दस ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 47700 रुपए, और 20 कैरेट सोने का भाव 43550 रुपए है.वहीं चांदी का भाव 65000 रुपए प्रति किलो है
सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरखचन्द मालू ने बताया कि, सोने और चांदी के दाम में आज वृद्धि हुई है. इसका मुख्य कारण रूस एवं यूक्रेन बॉर्डर पर हो रही गोलीबारी है. रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध के आसार बढ़ गए हैं. इस कारण तनाव की स्थिति को देखते हुए सोने और चांदी के दाम भी बढ़े हुए हैं
सोने की कीमत कैसे तय की जाती है
ज्यादातर सोने की ज्वेलरी 22 कैरेट में बनती है. इसी के आधार पर ज्वैलरी की कीमत भी तय होती है. गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है. गहने की कीमत = एक ग्राम सोने की कीमत x सोने के गहने का वजन + मेकिंग चार्ज प्रति ग्राम + जीएसटी के आधार पर निकाली जाती है. सोने की ज्वैलरी खरीदने पर इसकी कीमत और मेकिंग चार्ज पर 3 फीसदी का गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) लगता है.
हैदराबाद एयरपोर्ट पर पकड़ा 50 लाख का सोना, ऐसे छिपा रखा था
गोल्ड की शुद्धता की पहचान ऐसे करें
24 कैरेट सोना (24 Carat Gold) सबसे शुद्ध होता है. आम तौर पर ज्वेलरी बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66 फीसदी सोना होता है. अगर आप 22 कैरेट सोने की ज्वेलरी लेते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि इसमें 22 कैरेट गोल्ड के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है. ज्वेलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, और ये निशान ज्वेलरी में होते हैं.
हैदराबाद: एयरपोर्ट पर दुबई से आए यात्री के पास से 1.36 करोड़ का सोना बरामद
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल (Know Rate With Missed Call) दे सकते हैं. उसके बाद आपको एसएमएस से सोने की कीमत का पता चल जाएगा