रायपुर : आम दिनों की अपेक्षा हाल के दिनों में लोग तेजी से सोना-चांदी खरीद रहे हैं. यही कारण है कि सोना के बाजार में जमकर उछाल देखने को मिल रहा है. बाजार में सोने-चांदी के बढ़ते ग्राहकों की संख्या से सराफा व्यवसाय भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि बाजार में ये रोनक कोरोना काल के बीच लंबे समय बाद देखने को मिली है.
12 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना
इसकी प्रमुख वजह सोना के तेजी से गिरते दाम बताए जा रहे हैं. सोना के दाम कम होने की वजह से ग्राहक ज्यादा मात्रा में सोने की खरीदी कर रहे है. आगामी दिनों में शादी विवाह के सीजन को देखते हुए भी ग्राहकों ने सोने की खरीदी शुरू कर दी है.
पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सोने के दामों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली थी. आलम ये था कि 24 मार्च 2020 को लगे लॉकडाउन के बाद सोना लगभग 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था. लेकिन अब सोने का भाव लुढ़क कर लगभग 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. इस तरह 1 साल में लगभग 12 हजार रुपये सोने के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
SPECIAL: सोने की कीमत में कमी के साथ दुकानों में बढ़ने लगी भीड़
लॉकडाउन में तेजी से बढ़े सोने के दाम, अब आई भारी गिरावट
सोने-चांदी के दामों पर एक नजर
तारीख | सोना | चांदी |
28 जुलाई 2020 | 55000 | 66250 |
03 जनवरी 2020 | 53000 | 70300 |
20 जनवरी 2020 | 50650 | 67750 |
01 फरवरी 2021 | 50600 | 74800 |
10 फरवरी | 50000 | 71000 |
18 फरवरी | 48300 | 70800 |
19 फरवरी | 48000 | 70600 |
20 फरवरी | 48100 | 70800 |
10 मार्च | 46400 | 68900 |
24 मार्च | 40500 | 67000 |
कैरेट के अनुसार सोने के दाम
24 कैरेट | 46500 |
23 कैरेट | 45500 |
22 कैरेट | 42800 |
मारुति सुजुकी अप्रैल से बढ़ाएगी वाहनों के दाम
शादी के सीजन की अभी से तैयारियां
पिछले साल शादियों के सीजन के समय लॉकडाउन लग गया था. इसी बीच सोने चांदी की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली. सोने-चांदी के बढ़े दामों की वजह से ग्राहकों में काफी मायूसी थी लेकिन इस बार शादी के सीजन के पहले ही ग्राहक खरीदारी पूरी कर लेना चाह रहे हैं. कोरोना संक्रमण के प्रकरणों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर आशंका बनी हुई है कि कभी भी लॉकडाउन लग सकता है. यही वजह है कि लोग अभी से ही सोने -चांदी की खरीदी शुरू कर दी है.
'दाम वापस तेजी से बढ़ेंगे'
सोने के दाम गिरने को लेकर सराफा व्यवसायी शिशिर जैन का कहना है कि कोरोना काल में बाहर से सोना नहीं आ पा रहा था. जिस वजह से दाम में काफी वृद्धि हुई थी. लेकिन अब स्थिति सामान्य होने पर बाहर से सोना आना शुरू हो गया है. यही वजह है कि सोने के दाम में काफी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि व्यापारी यह भी कहते हैं कि यह गिरावट ज्यादा दिन रहने वाली नहीं है. दाम वापस तेजी से बढ़ेंगे.
सराफा बाजार में रौनक
बहरहाल सराफा बाजार की जो रौनक लॉकडाउन में चली गई थी वो अब एक बार फिर देखने को मिली है. अब लोग तेजी से बाजारों में खरीदी करने रुख कर रहे हैं. अब देखने वाली बात है की सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट कितने दिन रहती है. सोना-चांदी के दाम और गिरेंगे या फिर आने वाले समय में तेजी से बढ़ेंगे. यह सब इंटरनेशनल बाजार पर निर्भर करेगा. लेकिन यह जरूर है कि दाम में कमी की वजह से लोगों ने एक बार फिर सराफा की ओर रुख किया है. जो सराफा व्यापारियों के लिए खुशी की बात है.