ETV Bharat / state

सोना हुआ इतना सस्ता कि दुकानों में लगी ग्राहकों की भीड़

सोना-चांदी सस्ता होने से रायपुर के सराफा बाजार में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है. सोना करीब 12 हजार रुपये तक सस्ता हुआ है. हालांकि चांदी के दामों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है.

gold-and-silver-have-become-cheaper-crowd-of-customers-in-sarafa-market-of-raipur
सोना चांदी सस्ता
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 8:38 PM IST

रायपुर : आम दिनों की अपेक्षा हाल के दिनों में लोग तेजी से सोना-चांदी खरीद रहे हैं. यही कारण है कि सोना के बाजार में जमकर उछाल देखने को मिल रहा है. बाजार में सोने-चांदी के बढ़ते ग्राहकों की संख्या से सराफा व्यवसाय भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि बाजार में ये रोनक कोरोना काल के बीच लंबे समय बाद देखने को मिली है.

सोना हुआ इतना सस्ता कि दुकानों में लगी ग्राहकों की भीड़

12 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना

इसकी प्रमुख वजह सोना के तेजी से गिरते दाम बताए जा रहे हैं. सोना के दाम कम होने की वजह से ग्राहक ज्यादा मात्रा में सोने की खरीदी कर रहे है. आगामी दिनों में शादी विवाह के सीजन को देखते हुए भी ग्राहकों ने सोने की खरीदी शुरू कर दी है.

पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सोने के दामों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली थी. आलम ये था कि 24 मार्च 2020 को लगे लॉकडाउन के बाद सोना लगभग 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था. लेकिन अब सोने का भाव लुढ़क कर लगभग 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. इस तरह 1 साल में लगभग 12 हजार रुपये सोने के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

gold-and-silver-have-become-cheaper-crowd-of-customers-in-sarafa-market-of-raipur
सोना हुआ इतना सस्ता कि दुकानों में लगी ग्राहकों की भीड़

SPECIAL: सोने की कीमत में कमी के साथ दुकानों में बढ़ने लगी भीड़

लॉकडाउन में तेजी से बढ़े सोने के दाम, अब आई भारी गिरावट

सोने-चांदी के दामों पर एक नजर

तारीख सोनाचांदी
28 जुलाई 20205500066250
03 जनवरी 20205300070300
20 जनवरी 20205065067750
01 फरवरी 2021 50600 74800
10 फरवरी5000071000
18 फरवरी 4830070800
19 फरवरी4800070600
20 फरवरी4810070800
10 मार्च 4640068900
24 मार्च4050067000


कैरेट के अनुसार सोने के दाम

24 कैरेट46500
23 कैरेट45500
22 कैरेट42800

मारुति सुजुकी अप्रैल से बढ़ाएगी वाहनों के दाम

शादी के सीजन की अभी से तैयारियां
पिछले साल शादियों के सीजन के समय लॉकडाउन लग गया था. इसी बीच सोने चांदी की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली. सोने-चांदी के बढ़े दामों की वजह से ग्राहकों में काफी मायूसी थी लेकिन इस बार शादी के सीजन के पहले ही ग्राहक खरीदारी पूरी कर लेना चाह रहे हैं. कोरोना संक्रमण के प्रकरणों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर आशंका बनी हुई है कि कभी भी लॉकडाउन लग सकता है. यही वजह है कि लोग अभी से ही सोने -चांदी की खरीदी शुरू कर दी है.

gold-and-silver-have-become-cheaper-crowd-of-customers-in-sarafa-market-of-raipur
सोने के गहने देखते ग्राहक

'दाम वापस तेजी से बढ़ेंगे'

सोने के दाम गिरने को लेकर सराफा व्यवसायी शिशिर जैन का कहना है कि कोरोना काल में बाहर से सोना नहीं आ पा रहा था. जिस वजह से दाम में काफी वृद्धि हुई थी. लेकिन अब स्थिति सामान्य होने पर बाहर से सोना आना शुरू हो गया है. यही वजह है कि सोने के दाम में काफी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि व्यापारी यह भी कहते हैं कि यह गिरावट ज्यादा दिन रहने वाली नहीं है. दाम वापस तेजी से बढ़ेंगे.

gold-and-silver-have-become-cheaper-crowd-of-customers-in-sarafa-market-of-raipur
सराफा दुकानों में ग्राहकों की भीड़

सराफा बाजार में रौनक

बहरहाल सराफा बाजार की जो रौनक लॉकडाउन में चली गई थी वो अब एक बार फिर देखने को मिली है. अब लोग तेजी से बाजारों में खरीदी करने रुख कर रहे हैं. अब देखने वाली बात है की सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट कितने दिन रहती है. सोना-चांदी के दाम और गिरेंगे या फिर आने वाले समय में तेजी से बढ़ेंगे. यह सब इंटरनेशनल बाजार पर निर्भर करेगा. लेकिन यह जरूर है कि दाम में कमी की वजह से लोगों ने एक बार फिर सराफा की ओर रुख किया है. जो सराफा व्यापारियों के लिए खुशी की बात है.

रायपुर : आम दिनों की अपेक्षा हाल के दिनों में लोग तेजी से सोना-चांदी खरीद रहे हैं. यही कारण है कि सोना के बाजार में जमकर उछाल देखने को मिल रहा है. बाजार में सोने-चांदी के बढ़ते ग्राहकों की संख्या से सराफा व्यवसाय भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. क्योंकि बाजार में ये रोनक कोरोना काल के बीच लंबे समय बाद देखने को मिली है.

सोना हुआ इतना सस्ता कि दुकानों में लगी ग्राहकों की भीड़

12 हजार रुपये सस्ता हुआ सोना

इसकी प्रमुख वजह सोना के तेजी से गिरते दाम बताए जा रहे हैं. सोना के दाम कम होने की वजह से ग्राहक ज्यादा मात्रा में सोने की खरीदी कर रहे है. आगामी दिनों में शादी विवाह के सीजन को देखते हुए भी ग्राहकों ने सोने की खरीदी शुरू कर दी है.

पिछले साल लॉकडाउन के दौरान सोने के दामों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली थी. आलम ये था कि 24 मार्च 2020 को लगे लॉकडाउन के बाद सोना लगभग 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया था. लेकिन अब सोने का भाव लुढ़क कर लगभग 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है. इस तरह 1 साल में लगभग 12 हजार रुपये सोने के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.

gold-and-silver-have-become-cheaper-crowd-of-customers-in-sarafa-market-of-raipur
सोना हुआ इतना सस्ता कि दुकानों में लगी ग्राहकों की भीड़

SPECIAL: सोने की कीमत में कमी के साथ दुकानों में बढ़ने लगी भीड़

लॉकडाउन में तेजी से बढ़े सोने के दाम, अब आई भारी गिरावट

सोने-चांदी के दामों पर एक नजर

तारीख सोनाचांदी
28 जुलाई 20205500066250
03 जनवरी 20205300070300
20 जनवरी 20205065067750
01 फरवरी 2021 50600 74800
10 फरवरी5000071000
18 फरवरी 4830070800
19 फरवरी4800070600
20 फरवरी4810070800
10 मार्च 4640068900
24 मार्च4050067000


कैरेट के अनुसार सोने के दाम

24 कैरेट46500
23 कैरेट45500
22 कैरेट42800

मारुति सुजुकी अप्रैल से बढ़ाएगी वाहनों के दाम

शादी के सीजन की अभी से तैयारियां
पिछले साल शादियों के सीजन के समय लॉकडाउन लग गया था. इसी बीच सोने चांदी की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली. सोने-चांदी के बढ़े दामों की वजह से ग्राहकों में काफी मायूसी थी लेकिन इस बार शादी के सीजन के पहले ही ग्राहक खरीदारी पूरी कर लेना चाह रहे हैं. कोरोना संक्रमण के प्रकरणों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर आशंका बनी हुई है कि कभी भी लॉकडाउन लग सकता है. यही वजह है कि लोग अभी से ही सोने -चांदी की खरीदी शुरू कर दी है.

gold-and-silver-have-become-cheaper-crowd-of-customers-in-sarafa-market-of-raipur
सोने के गहने देखते ग्राहक

'दाम वापस तेजी से बढ़ेंगे'

सोने के दाम गिरने को लेकर सराफा व्यवसायी शिशिर जैन का कहना है कि कोरोना काल में बाहर से सोना नहीं आ पा रहा था. जिस वजह से दाम में काफी वृद्धि हुई थी. लेकिन अब स्थिति सामान्य होने पर बाहर से सोना आना शुरू हो गया है. यही वजह है कि सोने के दाम में काफी गिरावट देखने को मिली है. हालांकि व्यापारी यह भी कहते हैं कि यह गिरावट ज्यादा दिन रहने वाली नहीं है. दाम वापस तेजी से बढ़ेंगे.

gold-and-silver-have-become-cheaper-crowd-of-customers-in-sarafa-market-of-raipur
सराफा दुकानों में ग्राहकों की भीड़

सराफा बाजार में रौनक

बहरहाल सराफा बाजार की जो रौनक लॉकडाउन में चली गई थी वो अब एक बार फिर देखने को मिली है. अब लोग तेजी से बाजारों में खरीदी करने रुख कर रहे हैं. अब देखने वाली बात है की सोने-चांदी के दामों में आई गिरावट कितने दिन रहती है. सोना-चांदी के दाम और गिरेंगे या फिर आने वाले समय में तेजी से बढ़ेंगे. यह सब इंटरनेशनल बाजार पर निर्भर करेगा. लेकिन यह जरूर है कि दाम में कमी की वजह से लोगों ने एक बार फिर सराफा की ओर रुख किया है. जो सराफा व्यापारियों के लिए खुशी की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.