ETV Bharat / state

आरंग के रीवा गांव में मिले सोने-चांदी के सिक्के और मिट्टी के स्तूप - precious stones

आरंग तहसील के गांव रीवा में पुरातत्व विभाग की ओर से खुदाई के दौरान सोने चांदी, पीतल के सिक्के और हाथी दांत मिले हैं.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 5:54 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 6:00 PM IST

रायपुर: आरंग तहसील के ग्राम रीवा में पुरातत्व विभाग की ओर से खुदाई की जा रही है. इस दौरान जमीन के नीचे से मिट्टी के स्तूप के साथ ही हजारों साल पुराने सोने, पीतल और चांदी के सिक्के मिले हैं.

हाथी दांत के साथ मिली ये कीमती वस्तु
इसके साथ ही खुदाई के दौरान हाथी का जबड़ा, हाथी दांत के साथ ही कई अवशेष मिले हैं. इसके साथ ही यहां से कई कीमती पत्थर भी मिले हैं. यह खुदाई पुरातत्व विभाग के सलाहकार अरुण शर्मा के निर्देशन में चल रही है.

मिट्टी के स्तूप भी मिले
अनुमान लगाया गया है, खुदाई के दौरान जो भी चीजें मिली हैं, वो कीमती और हजारों साल पुराने हैं. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि 'छत्तीसगढ़ में पहली बार मिट्टी जा स्तूप पाया गया.

कीमती चीजें मिलने का अनुमान
खुदाई को शुरू हुए अभी बीस दिन ही हुए है और उम्मीद है कि आने वाले समय में कई और कीमती चीजे मिल सकती हैं. पुरातत्व सलाहकार अरुण शर्मा ने बताया कि 'देश में खुदाई के दौरान स्तूप तो पत्थर, ईंटों के साथ मिलते आ रहे हैं, लेकिन मिट्टी का स्तूप पहली बार मिला है'.

रायपुर: आरंग तहसील के ग्राम रीवा में पुरातत्व विभाग की ओर से खुदाई की जा रही है. इस दौरान जमीन के नीचे से मिट्टी के स्तूप के साथ ही हजारों साल पुराने सोने, पीतल और चांदी के सिक्के मिले हैं.

हाथी दांत के साथ मिली ये कीमती वस्तु
इसके साथ ही खुदाई के दौरान हाथी का जबड़ा, हाथी दांत के साथ ही कई अवशेष मिले हैं. इसके साथ ही यहां से कई कीमती पत्थर भी मिले हैं. यह खुदाई पुरातत्व विभाग के सलाहकार अरुण शर्मा के निर्देशन में चल रही है.

मिट्टी के स्तूप भी मिले
अनुमान लगाया गया है, खुदाई के दौरान जो भी चीजें मिली हैं, वो कीमती और हजारों साल पुराने हैं. अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि 'छत्तीसगढ़ में पहली बार मिट्टी जा स्तूप पाया गया.

कीमती चीजें मिलने का अनुमान
खुदाई को शुरू हुए अभी बीस दिन ही हुए है और उम्मीद है कि आने वाले समय में कई और कीमती चीजे मिल सकती हैं. पुरातत्व सलाहकार अरुण शर्मा ने बताया कि 'देश में खुदाई के दौरान स्तूप तो पत्थर, ईंटों के साथ मिलते आ रहे हैं, लेकिन मिट्टी का स्तूप पहली बार मिला है'.

Intro:स्लग-पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई
एंकर-रायपुर जिले के आरंग तहसील के ग्राम रीवा में पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई किये जा रहे है विभाग द्वारा ग्राम दो जगहों पर टापू नुमा स्थानों पर 20 दिनों से खुदाई किये जारहे है जिसमे खुदाई के दौरान
हजारों साल पूर्व के सोने के सिक्के,तांबे के सिक्के,पीतल के सिक्के हांथी का जबड़ा ,हांथी का दांत व बहुत ही भिन्न भिन्न प्रकार के अवशेष मिले है साथ ही कीमती पत्थर भी मिले है यह खुदाई पुरातत्व विभाग के सलाहकार अरुण शर्मा के दिशा निर्देशन पर जारी है और अनुमान लगाया गया है खुदाई के दौरान और ही कीमती व हजारों साल पुराने अवशेष मिलने की अनुमान लगाया है
बाइट अरुण शर्मा पुरातत्व सलाहकार छगBody:अरुण कुमार शर्मा नद बताया कि छत्तीसगढ़ में पहली बार मिट्टी जा स्तूप पाया जहाँ इतनी कीमती और हजारों वर्ष पहले का सोने,पीतल,और चांदी के सिक्के मीले है अभी खुदाई बीस दिन ही हुए है और आगे बहुत ही किमरी धरोहर मिलने की सम्भ5 हैConclusion:अरुण शर्मा पुरातत्व सलाहकार ने बताया कि देश मे स्तूप तो पत्थर,ईंटे के मिलते है पर पहली बार मिट्टी के स्तूप मिले है और आरंग के रीवा ग्राम में खुदाई तो अभी शुरुवात है और आगे कीमती धरोहर मिलेंगे
Last Updated : Jun 28, 2019, 6:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.