रायपुर: Gmail और Outlook जैसे पॉप्युलर ईमेल सर्विस (Popular Email Service) इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को सावधान होने की जरूरत है. यूजर्स (Users) के लिए चेतावनी जारी की गई जिसके मुताबिक, जालसाज ईमेल के जरिए खतरनाक लिंक्स भेज रहे हैं. अगर आप ईमेल के झांसे में आ जाते हैं तो आपको ना सिर्फ अपनी पर्सनल जानकारी, बल्कि पैसों से भी हाथ धोना पड़ सकता है. यह खतरनाक ईमेल आपको दिखने में एक ऑफिशियल मेल (Official Mail) जैसा लगेगा.
घर में सो रही महिला के तकिए के पास गिरा उल्कापिंड, बाल-बाल बची जान
कैसे पहचानें फर्जी है मेल?
आपको पास भी कोई गिफ्ट कार्ड या इनाम जीतने का मेल आता है, तो आपको सावधान होने की जरूरत है. ईमेल असली है या नकली, यह पहचानने के हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं. इस तरह के मेल अक्सर आपको किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं. कई बार मेल में बड़ी धनराशि का जिक्र किया जाता है. जबकि आपने ऐसे किसी भी ड्रॉ में हिस्सा नहीं लिया होता. इसके अलावा, अक्सर जालसाज मेल लिखते समय स्पेलिंग और ग्रामर की भी गलतियां करते हैं.
हैकर्स से बचने के ये हैं उपाय
यूजर्स को हमेशा कभी भी अनजान लिंक पर नहीं क्लिक करना चाहिए.
अनजॉन मेल पर दिया गया कोई भी अटैचमेंट न खोलें.
जब भी कोई लिंक हो और उस पर पर्सनल जानकारी मांगी जाएं तो कभी भी दर्ज न करें.
अगर कोई सर्वे हो तो उससे हमेशा दूरी बनाए रहें.