ETV Bharat / state

Summer season Face mask : गर्मियों में फेस मास्क से दें त्वचा को ठंडक - फलों का फेस मास्क

गर्मियों का मौसम आ चुका है.अब हम ऊनी कपड़ों को छोड़कर शार्ट्स, टैंक टॉप और स्विमसूट में घूमने के लिए तैयार हैं. छुट्टियां यदि हों तो फिर किसी तालाब या पूल में एक अच्छी डुबकी लगाने का मन करता है. इसके साथ साथ ठंडी आइसक्रीम और फलों का आनंद काफी मजेदार होता है. लेकिन एंजॉयमेंट में ये ना भूलें कि हमारी त्वचा को हानिकारक सूरज की किरणों से पोषण और सुरक्षा की कितनी जरूरत है.

Summer season Face mask
गर्मियों में फेस मास्क से दें त्वचा को ठंडक
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 9:21 PM IST

रायपुर : गर्मी के दिनों में हमारे पास मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन, एक्सफोलिएटर और अन्य सामग्रियां जो हमारी धूप से बचाव करती है होनी चाहिए. गर्मी के समय स्किनकेयर रूटीन आवश्यक हैं. हमारे चेहरे को सनबर्न, रैशेस और अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं आ सकती हैं.इसलिए त्वचा के लिए कुछ नैचुरल और ठंडक जरुरी है. इन दिनों आप फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो आपकी त्वचा को तरोताजा रखेगा.

त्वचा का कैसे रखें ख्याल : त्वचा को ठंडा रखते हुए अपने चेहरे को हाइड्रेट और पोषण देने का फेसमास्क एक सही तरीका है. आप अपनी त्वचा की भले ही देखभाल करते हो. सौंदर्य प्रसाधनों के लिए काफी बजट भी रखतीं हो. लेकिन आप आसानी से घर में ही फेस मास्क बना सकती हैं.आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ नैचुरल फेस मास्क के बारे में

खीरा और तरबूज का फेस मास्क : खीरे का रस और तरबूज लें. इसमें दो चम्मच दूध पाउडर के साथ अंडे का सफेद वाला हिस्सा मिलाकर फेंटे . इस पेस्ट को अच्छी तरह से चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से अप्लाई करें . 30 मिनट बाद पानी से धो लें. आपका चेहरा दमक उठेगा

एलोवेरा और नींबू के रस का फेस मास्क : 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और नींबू का रस अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे पूरे चेहरे पर लगाएं आधे घंटे बाद पानी से धो लें. नींबू का रस और एलोवेरा त्वचा की चिकनाई से छुटकारा दिलाते हुए त्वचा को नमीयुक्त रखते हैं और त्वचा को एक ताज़ा खुशबू देते हैं.

ये भी पढ़ें- जानिए कैसे बचाएं खुद को मंडे ब्लूज की बला से

फलों का फेस मास्क : पपीता, तरबूज, केला और सेब जैसे फलों को मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं. फिर 40 मिनट के लिए छोड़ दें. इन फलों के अंदर प्रचुर मात्रा में एंजाइम होते हैं जो डेड स्किन से छुटकारा दिलाते हैं. त्वचा के छिद्रों में कसावट लाते हैं, त्वचा को साफ करते हैं. एसिड-क्षारीय संतुलन को दुरुस्त करते हैं.

रायपुर : गर्मी के दिनों में हमारे पास मॉइश्चराइजर, सनस्क्रीन, एक्सफोलिएटर और अन्य सामग्रियां जो हमारी धूप से बचाव करती है होनी चाहिए. गर्मी के समय स्किनकेयर रूटीन आवश्यक हैं. हमारे चेहरे को सनबर्न, रैशेस और अन्य त्वचा संबंधी समस्याएं आ सकती हैं.इसलिए त्वचा के लिए कुछ नैचुरल और ठंडक जरुरी है. इन दिनों आप फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं. जो आपकी त्वचा को तरोताजा रखेगा.

त्वचा का कैसे रखें ख्याल : त्वचा को ठंडा रखते हुए अपने चेहरे को हाइड्रेट और पोषण देने का फेसमास्क एक सही तरीका है. आप अपनी त्वचा की भले ही देखभाल करते हो. सौंदर्य प्रसाधनों के लिए काफी बजट भी रखतीं हो. लेकिन आप आसानी से घर में ही फेस मास्क बना सकती हैं.आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ नैचुरल फेस मास्क के बारे में

खीरा और तरबूज का फेस मास्क : खीरे का रस और तरबूज लें. इसमें दो चम्मच दूध पाउडर के साथ अंडे का सफेद वाला हिस्सा मिलाकर फेंटे . इस पेस्ट को अच्छी तरह से चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से अप्लाई करें . 30 मिनट बाद पानी से धो लें. आपका चेहरा दमक उठेगा

एलोवेरा और नींबू के रस का फेस मास्क : 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल और नींबू का रस अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे पूरे चेहरे पर लगाएं आधे घंटे बाद पानी से धो लें. नींबू का रस और एलोवेरा त्वचा की चिकनाई से छुटकारा दिलाते हुए त्वचा को नमीयुक्त रखते हैं और त्वचा को एक ताज़ा खुशबू देते हैं.

ये भी पढ़ें- जानिए कैसे बचाएं खुद को मंडे ब्लूज की बला से

फलों का फेस मास्क : पपीता, तरबूज, केला और सेब जैसे फलों को मिलाकर एक चिकना पेस्ट बना लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं. फिर 40 मिनट के लिए छोड़ दें. इन फलों के अंदर प्रचुर मात्रा में एंजाइम होते हैं जो डेड स्किन से छुटकारा दिलाते हैं. त्वचा के छिद्रों में कसावट लाते हैं, त्वचा को साफ करते हैं. एसिड-क्षारीय संतुलन को दुरुस्त करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.