रायपुर : महाभारत काल में भगवान कृष्ण ने अर्जुन को सुबह 11 बजे के आसपास उपदेश दिया था. इसलिए गीता जयंती पर 23 दिसंबर को 11 बजे पूरे विश्व में एक मिनट, एक साथ गीता पाठ का आयोजन हो रहा है. जिसके तहत सब एक साथ एक दिन एक समय तीन श्लोक पढ़ेंगे. उसमें पहला अध्याय का पहला श्लोक, नवे अध्याय का 22 वां श्लोक और 18 वें अध्याय का 78वां श्लोक शामिल किया गया है. प्रथम, मध्यम और अंतिम यह तीनों श्लोक पूरी दुनिया के लोग एक साथ पढ़े, इसके लिए यह अभियान देश सहित पूरे विश्व में चलाया जा रहा है.गीता मनीषी पूज्य स्वामी श्री ज्ञानानंद जी महाराज की प्रेरणा से इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है.
गीता को घर-घर पहुंचाना उद्देश्य : इस अभियान के उद्देश्य को लेकर प्रदीप मित्तल ने कहा कि हमारा उद्देश्य है गीता को घर-घर पहुंचना, गीता घर-घर का श्रृंगार बने. गीता किसी हिंदू या एक धर्म की नहीं है गीता सबकी है. सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग गीता पढ़ते हैं. 90 भाषाओं में विदेश में गीता लिखी जा चुकी है.इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि गीता कितना महत्वपूर्ण है.क्योंकि पूरे विश्व में हिंदू नहीं है जो गीता पढ़ते हैं. सभी धर्म के लोग रहते हैं और वह गीता पढ़ते हैं.गीता लोगों को जीने का ढंग सिखाती है.
'' हम पूरे विश्व को जोड़कर गीता पढ़ें, इस उद्देश्य से जिसने अब तक गीता नहीं पढ़ी. उसकी शुरुआत करने के लिए यह अभियान चला रहे हैं. लोगों का जीवन सुधारने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. कम से कम एक दिन जिस दिन जिस समय कृष्ण भगवान ने अर्जुन को उपदेश दिया था. उसी समय 1 मिनट के लिए सभी लोग गीता के श्लोक पढ़े.''- प्रदीप मित्तल, महासचिव जिओ गीता
कितने लोगों के गीता पढ़ने का अनुमान : मित्तल ने कहा कि हमारा अनुमान है कि इस बार गीता जयंती के दिन पूरे विश्व में लगभग 5 करोड़ लोग यह गीता पाठ करेंगे. दिल्ली और हरियाणा में स्कूलों के लगभग ही 60 लाख बच्चे इसे पढ़ने वाले हैं. हम यह नहीं कह रहे कि एक साथ ही पढ़ना है. आप जहां भी हो चाहे ट्रेवल कर रहे हो गाड़ी चला रहे हो. कहीं किसी कार्यक्रम में, ऑफिस में हो, घर में हो, जिस स्थान पर हो वहीं पर 1 मिनट गीता पाठ कर सकते हैं.
जेल के अंदर भी कैदी करेंगे गीता पाठ : प्रदीप मित्तल ने बताया कि दिल्ली हरियाणा के जेलों में कैदी भी गीता पाठ करेंगे. इसके ऑर्डर भी हो गए हैं . हमने कैदियों से मुलाकात भी की है. सबको तीन श्लोक की पुस्तक भी देकर आए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर क्षेत्र का व्यक्ति उस दिन गीता पाठ करने वाला है.
गीता के तीन श्लोक -प्रथम, मध्य और अंतिम
गीता 1/1- धर्मक्षेत्रे कुरुक्षेत्रे समवेता युयुत्सवः । मामकाः पाण्डवाश्चैव किमकुर्वत संजय ॥
गीता 9/22- अनन्याश्चिन्तयन्तो मां ये जनाः पर्युपासते । तेषां नित्याभियुक्तानां योगक्षेमं वहाम्यहम् ।।
गीता 18/78- यत्र योगेश्वरः कृष्णो यत्र पार्थो धनुर्धरः। तत्र श्रीर्विजयो भूतिध्रुवा नीतिर्मतिर्मम
वेबसाइट के माध्यम से लोगों को किया जा रहा जागरुक : वहीं लोगों को जागरूक करने और उनके गीता पाठ की जानकारी देने के सवाल पर मित्तल ने कहा कि हमने इसे लेकर एक वेबसाइट बनाई है. उस दिन हम 1000 जूम लिंक भी जारी करेंगे.जहां लोग अधिक संख्या में गीता पाठ कर रहे हैं वह इसमें जुड़ सकेंगे. हरिद्वार के हर की पौड़ी पर 2100 बड़े संत स्नान कर गीता पाठ करेंगे. वह माइक पर चलेगा. कृष्ण की जन्म भूमि मथुरा में भी इस तरह के पाठ होंगे. ऐसे बहुत सारे मंदिरों में यह पाठ कराए जाएंगे. इस सारे आयोजन का डाटा कलेक्शन करने के लिए टीम लगी हुई है.