रायपुर: राज्य सरकार की ओर से कोरोना वायरस (covid-19) के संक्रमण और महामारी को बढ़ने से रोकने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में मई महीने के हर शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लाॅकडाउन रखने का निर्णय लिया गया है.
इस निर्णय के परिपालन में राज्य शासन ने मई माह के चौथे शनिवार 23 मई को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में सामान्य अवकाश घोषित किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है.
प्रदेश में तेजी से बढ़ रही है मरीजों की संख्या
बता दें लॉकडाउन के चौथे फेज में प्रदेश में तेजी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इनमें से अधिकांश मरीज प्रवासी मजदूरों में से हैं. प्रदेश के अलग-अलग जिलों से मरीजों की पुष्टि हो रही है. ये नए मरीज उन जिलों से आ रहे हैं, जहां अभी तक एक भी मरीजों की संख्या नहीं थी. इनमें से अंबिकापुर, बेमेतरा, कांकेर, मुंगेली सहित कई जिले शामिल हैं, जहां बीते दो से तीन दिनों में नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद से जिले हड़कंप मचा हुआ है और जिला प्रशासन की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई है.
पढ़ें - बेमेतरा में कोरोना की दस्तक, आगरा से आया मजदूर मिला पॉजिटिव
अभी भी लौंट रहे हैं प्रवासी मजदूर
प्रदेश में अभी भी प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी है. सैकड़ों की संख्या में मजदूरों अपने-अपने जिलों की ओर बढ़ रहे हैं. साथ ही सभी मजदूरों के कोरोना टेस्ट भी कराएं जा रहे हैं और उन्हें उनके गांव के क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें - कैमरे में कैद हुआ ब्लैक पैंथर, अचानकमार टाइगर रिजर्व में दिखा 'बघीरा'