रायपुर: नगर निगम की सामान्य सभा 6 नवंबर को आयोजित होने जा रही है. नगर निगम की इस परिषद की यह पहली सामान्य सभा रखी गई है. सामान्य सभा को लेकर नवनिर्वाचित पार्षदों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. 6 नवंबर को सामान्य सभा का आयोजन नगर निगम मुख्यालय के सभागार कक्ष में होगा. सामान्य सभा के शुरुआती 1 घंटे के लिए प्रश्नकाल का सत्र रखा गया है. इसमें सदस्य निगम के कार्यों से संबंधित प्रश्न करेंगे.
कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
प्रश्नकाल के बाद सामान्य सभा की बैठक में नगर निगम के मेयर इन काउंसिल द्वारा एजेंडों के अनुसार चर्चा और विचार विमर्श किया जाएगा. सभापति प्रमोद दुबे ने अधिकारियों को कोरोना वायरस से सुरक्षा और बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. सामान्य सभा में शामिल होने वाले पार्षद अधिकारी मीडियाकर्मियों के लिए सैनिटाइजेशन की व्यवस्था के साथ थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर और कोविड-19 से संबंधित सभी प्रोटोकॉल को पालन किया जाएगा.
विपक्ष भी है तैयार
कोविड-19 के बाद पहली बार सामान्य सभा का आयोजन होने जा रहा है. सत्र के दौरान कई अहम विषयों पर चर्चा के साथ कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पास किए जा सकते हैं. वहीं सामान्य सभा को लेकर विपक्ष के पार्षद सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में हैं. विपक्ष कई अमह मुद्दो पर मेयर पर निशना साध सकते हैं.