रायपुर: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री आवास में पहली बार गौठान दिवस मनाया गया. सीएम भूपेश बघेल ने पत्नी संग गोवर्धन पूजा की. इस दौरान प्रदेश के कई कैबिनेट मंत्री, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इससे पहले सीएम हाउस में हरेली, तीज का त्योहार मनाया गया था.
कार्यक्रम में प्रदेश के लोक कलाकारों ने राउत नाचा की प्रस्तुति दी. सीएम बघेल ने भी उनका परिधान पहन लिया. सीएम भूपेश बघेल की पहचान छत्तीसगढ़िया सीएम के तौर बनती जा रही है. न सिर्फ राज्य के तीज-त्योहारों को मनाने की वजह से बल्कि कला और कलाकारों को भी वे नया मंच देने की कोशिश कर रहे हैं. दिवाली पर गोबरों से बने दीयों के कॉन्सेप्ट को लोगों ने काफी पसंद किया था, जो स्वसहायता समूहों द्वारा बनाए गए थे.
इससे पहले गौरा-गौरी के पूजन के लिए प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जजंगिरी पहुंचे थे. जहां उन्होंने न सिर्फ गौरा गौरी का पूजन किया बल्कि पारंपरिक रीति के अनुरूप अपने आप को कोड़े भी लगवाए. दुर्ग जिले के कुम्हारी और भिलाई 3 के बीच स्थित जजंगिरी में आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री पहुंचे, जहां उन्होंने गौरा-गौरी की पूजा की.