रायपुर: IIT बॉम्बे द्वारा आयोजित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 का रिजल्ट शुक्रवार रात जारी कर दिया है. गेट परीक्षा में इस बार भी एनआईटी रायपुर के छात्रों ने अपना बेस्ट रिजल्ट दिया है. एनआईटी रायपुर के 2 छात्रों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. गेट परीक्षा का रिजल्ट विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर देख सकते हैं.
छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड के प्रैक्टिकल एग्जाम खत्म
रायपुर के शिवम ने किया पहला स्थान प्राप्त
एनआईटी रायपुर के माइनिंग इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के छात्र शिवम किशोर ने गेट परीक्षा में देश में पहला स्थान हासिल किया है. तो वहीं Metallurgical डिपार्टमेंट के
छात्र विनित ने भी गेट परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है.
परीक्षा में 9 लाख विध्यार्थियों ने कराया रजिस्ट्रेशन
GATE 2021 की परीक्षा इस वर्ष 6 फरवरी से 14 फरवरी तक आयोजित की गई थी. परीक्षा में करीब 9 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. 75 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. GATE 2021 परीक्षा का प्रोविजनल आंसर 26 फरवरी को जारी किया गया था. उम्मीदवार इस पर आपत्तियां 4 मार्च 2021 तक दर्ज करा सकते थे. परीक्षा की उत्तर कुंजी के लिए प्राप्त आपत्तियों का निराकरण करने के बाद फाइनल आंसर कुंजी भी जारी कर दी गई है.