रायपुर: Raipur crime news मामले में राजेंद्र नगर थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे ने बताया कि "आरोपी सस्ते दाम में सोना दिलाने के नाम पर ठगी करता था. गिरोह के मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. cheated people of cheap gold शिकायतकर्ता सहित अन्य लोगों को कम दाम में सोना देने के व्यवसाय में पैसा लगाकर मुनाफा कमाने और कम कैरेट के सोना को 23 कैरेट का बताकर बिक्री कर लगभग 1 करोड़ रुपए की ठगी की थी. इतना ही नहीं लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए आरोपियों ने महावीर नगर में ज्वेलरी की एक दुकान भी खोल रखी थी." Gang cheated people
यह भी पढ़ें: रायपुर में दुकानदार ने खुद पर डाला पेट्रोल, रायपुर नगर निगम की कार्रवाई से था नाराज
आरोपी के पास से 42 लाखों रुपए के जेवरात जब्त: इस घटना में लिप्त एक महिला सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इस गिरोह के मास्टरमाइंड अनिल वर्मा निवासी बलिया उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से 42 लाखों रुपए के जेवरात भी जब्त किए है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. इस घटना में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है.