रायपुर में गांधी विचार पद यात्रा के समापन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, 'गांधी जी छुआ-छूत को मिटाने के लिए मैला तक ढोया, मरे हुए मवेशी का चमड़ा उतार खुद चप्पल बनाई, जिसके जरिए उन्होंने सभी मनुष्यों के समान होने का संदेश दिया. इस दौरान सीएम ने राष्ट्रवाद को लेकर बीजेपी पर निशाना भी साधा.
सीएम ने कहा कि, आज बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ कोई कुछ बोल दे तो उसे राष्ट्रद्रोही करार दे दिया जाता है'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी का राष्ट्रवाद मुसोलिनी और हिटलर से प्रभावित है'.