ETV Bharat / state

Special: लॉकडाउन और कोरोना का ऐसा प्रभाव, आसमान छू रहे फलों के दाम - रायपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन के बाद से फलों का व्यापार खासा प्रभावित हुआ है. इससे फलों के दाम में काफी उछाल आया है. राजधानी रायपुर में लगभग 10 से 15 रुपये प्रति किलोग्राम तक फलों के दम वृद्धि हुई है. अन्य राज्यों से फलों की सप्लाई चेन लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुई है. जिसके असर अब बाजार में दिख रहा है.

fruit-prices-rise
फलों के दाम बढ़े
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 10:07 PM IST

रायपुर: लॉकडाउन से समान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य सरकार की रियायतों के बावजूद कुछ सेक्टर उबर नहीं पा रहा है. इसका असर फल के कारोबार पर भी देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन खुलने के बाद भी फलों के दाम में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. लगभग सभी फलों का यहीं हाल है.

लॉकडाउन और कोरोना के बीच फलों के बढ़े दाम

व्यापारियों की मानें तो सरकार की रियायतें काफी नहीं है. अन्य राज्यों से फल की सप्लाई बहुत कम हो गई है. ऐसे में फलों के दाम 10 से 15 रुपये किलो महंगे हो गए हैं. वहीं राज्य के बॉर्डर के पास से आने वाले फलों के दाम में भी काफी बढोतरी देखने को मिली है. लॉकडाउन के दौरान परिवहन प्रतिबंधित किया गया था. रियायतों के तहत फलों के परिवहन को शुरू किया गया, लेकिन लॉकडाउन के बाद से प्रभावित सप्लाई चेन अब भी पूरी तरह ठीक नहीं हो सकी है.

ऐसे हैं आकड़े:-

फलसमान्य दिनों में फलो के दामलॉकडाउन के बाद के मूल्य
आम 40 से 50 रुपये किलो60 से 70 रुपये किलो
केला35 रुपये दर्जन 40 50 रुपये दर्जन
तरबूज15 रुपये किलो20 रुपये किलो
अनानास35 रुपये नग50 रुपये नग
नारियाल पानी 40 रुपये नग50 रुपये नग
जामुन 80 से 90 रुपये किलो120 रुपये किलो

पढ़ें:छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सीएम भूपेश बघेल

कोरोना वायरस का डर

दुकानदारों के साथ ही ग्राहक भी मान रहे हैं कि लगातार चले लॉकडाउन ने फलों के सेक्टर को प्रभावित किया है. जिससे दाम बढ़ गए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. इसके साथ ही लोग कोई भी समान दुकान से फल लेने से बच रहे हैं. जिसका असर फल के व्यापार पर दिख रहा है. कोरोना संक्रमण के डर से लोगों ने फल खरीदना कम कर दिया है. जिससे दुकानदार परेशान हैं.

रायपुर: लॉकडाउन से समान्य जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य सरकार की रियायतों के बावजूद कुछ सेक्टर उबर नहीं पा रहा है. इसका असर फल के कारोबार पर भी देखने को मिल रहा है. लॉकडाउन खुलने के बाद भी फलों के दाम में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. लगभग सभी फलों का यहीं हाल है.

लॉकडाउन और कोरोना के बीच फलों के बढ़े दाम

व्यापारियों की मानें तो सरकार की रियायतें काफी नहीं है. अन्य राज्यों से फल की सप्लाई बहुत कम हो गई है. ऐसे में फलों के दाम 10 से 15 रुपये किलो महंगे हो गए हैं. वहीं राज्य के बॉर्डर के पास से आने वाले फलों के दाम में भी काफी बढोतरी देखने को मिली है. लॉकडाउन के दौरान परिवहन प्रतिबंधित किया गया था. रियायतों के तहत फलों के परिवहन को शुरू किया गया, लेकिन लॉकडाउन के बाद से प्रभावित सप्लाई चेन अब भी पूरी तरह ठीक नहीं हो सकी है.

ऐसे हैं आकड़े:-

फलसमान्य दिनों में फलो के दामलॉकडाउन के बाद के मूल्य
आम 40 से 50 रुपये किलो60 से 70 रुपये किलो
केला35 रुपये दर्जन 40 50 रुपये दर्जन
तरबूज15 रुपये किलो20 रुपये किलो
अनानास35 रुपये नग50 रुपये नग
नारियाल पानी 40 रुपये नग50 रुपये नग
जामुन 80 से 90 रुपये किलो120 रुपये किलो

पढ़ें:छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के माफिया को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सीएम भूपेश बघेल

कोरोना वायरस का डर

दुकानदारों के साथ ही ग्राहक भी मान रहे हैं कि लगातार चले लॉकडाउन ने फलों के सेक्टर को प्रभावित किया है. जिससे दाम बढ़ गए हैं. प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. इसके साथ ही लोग कोई भी समान दुकान से फल लेने से बच रहे हैं. जिसका असर फल के व्यापार पर दिख रहा है. कोरोना संक्रमण के डर से लोगों ने फल खरीदना कम कर दिया है. जिससे दुकानदार परेशान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.