रायपुर: कोरोना वायरस के संक्रमितों की पहचान के लिए रायपुर में आठ सेंटर्स पर सैंपल कलेक्ट कर जांच की जा रही है. कोविड-19 के संभावित मरीज या कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोग इन सेंटर्स में सैंपल देकर निःशुल्क जांच करा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चंगोराभाठा, खोखोपारा, भनपुरी, हीरापुर, लाभांडी और शंकर नगर से विधानसभा जाने वाले मार्ग पर स्थित बाल आश्रय स्थल पर कोविड-19 की पहचान के लिए स्वैब सैंपलों की जांच की जा रही है.
इसके अलावा डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय और कालीबाड़ी स्थित टीबी अस्पताल में भी जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं. संदिग्ध मरीज सुबह 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक इन सेंटर्स पर पहुंचकर जांच करवा सकते हैं.
टेस्टिंग दर को बढ़ाने की कोशिश कर रहा स्वास्थ्य विभाग
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग लगातार टेस्टिंग को बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. इसे लेकर अब स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह ज्यादा से ज्यादा अपना टेस्ट करवाएं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक इस बीमारी से बचे रहना ही सुरक्षित रहने का इकलौता उपाय है.
कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित राजधानी रायपुर
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी रायपुर है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग सावधानी बरतते हुए अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट कर रहा है.