रायपुर: राजधानी रायपुर के गोल बाजार थाना अंतर्गत पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी अभिषेक सराफ को सोमवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 28 एकड़ जमीन को हड़पने की नीयत से अनावेदकों को संपत्ति के संबंध में 22 मार्च 1974 का फर्जी दस्तावेज तैयार कराकर पंजीयन कार्यालय की फर्जी सील बनाकर फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर उसका उपयोग न्यायालयीन कार्य में किया था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गोलबाजार में धारा 467, 471, 34 के तहत केस दर्ज किया गया था.Fraudster arrested with fake documents in Raipur
रायपुर के गोल बाजार थाना प्रभारी सुदर्शन ध्रुव ने बताया कि "प्रार्थी संकेत कुमार दफ्तरी ने थाना गोल बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह चौबे कॉलोनी रायपुर का रहने वाला है. उसके रायपुरा स्थित पटवारी हल्का नंबर 57 में खसरा नंबर 495, 497, 501, 502 और 503 में लगभग 28 एकड़ की जमीन है. इसको हड़पने की कोशिश की जा रही है. प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी अभिषेक सराफ के खिलाफ फर्जी दस्तावेज तैयार करने का मामला दर्ज किया गया (Man arrested by Golbazar police ) था."
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर गोलबाजार पुलिस के द्वारा लगातार आरोपी के संबंध में पतासाजी की जा रही थी. उनके छिपने के हर संभावित स्थानों पर पुलिस टीम ने दबिश दी. पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मध्यप्रदेश के बालाघाट के रहने वाले आरोपी अभिषेक सराफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में कई और भी आरोपी हैं, जो फिलहाल पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.Raipur crime news