ETV Bharat / state

40 से ज्यादा मेट्रीमोनियल साइट पर बनाई थी प्रोफाइल, ऐसे महिलाओं को देता था झांसा

author img

By

Published : Jun 10, 2019, 11:51 PM IST

गिरफ्तार आरोपी मेट्रीमोनियल साइट पर अलग-अलग प्रोफाइल बनाकर तलाकशुदा और विधवा महिलाओं से ठगी करता था.

आरोपी गिरफ्तार

रायपुर: मेट्रीमोनियल साइट में रजिस्टर्ड युवतियों से संपर्क करने के बाद उन्हे शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले को आरोपी को पुलिस ने गुजरात के वड़ोदरा से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रायपुर के आलावा दूसरे जगहों की कई युवतियों से इसी तरह से ठगी कर लाखों रुपए ऐंठे थे.

आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी मेट्रीमोनियल साइट पर अलग-अलग प्रोफाइल बनाकर तलाकशुदा और विधवा महिलाओं से ठगी करता था. न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, सिम, आधार कार्ड व नकदी 10 हजार रुपये जब्त किए हैं. आरोपी मेट्रीमोनियल साइट के जरिए महिलाओं से संपर्क करता था. उसने कोरबा की महिला से बात करने के बाद उसे शादी का झांसे में लेकर आर्य समाज में जाकर शादी कर लिया.

मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि आरोपी ने 40 से ज्यादा की मेट्रीमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाया था और इससे वह महिलाओं को अपने झांसे में लेता था.

आरोपी ने राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को भी अपना शिकार बनाया था. पुलिस ने ये भी खुलासा किया कि आरोपी पहले से ही विवाहित है. आरोपी ने इसी तरह मुंबई की एक महिला को भी अपना शिकार बनाया था.

रायपुर: मेट्रीमोनियल साइट में रजिस्टर्ड युवतियों से संपर्क करने के बाद उन्हे शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले को आरोपी को पुलिस ने गुजरात के वड़ोदरा से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने रायपुर के आलावा दूसरे जगहों की कई युवतियों से इसी तरह से ठगी कर लाखों रुपए ऐंठे थे.

आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी मेट्रीमोनियल साइट पर अलग-अलग प्रोफाइल बनाकर तलाकशुदा और विधवा महिलाओं से ठगी करता था. न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम ने आरोपी के पास से मोबाइल फोन, सिम, आधार कार्ड व नकदी 10 हजार रुपये जब्त किए हैं. आरोपी मेट्रीमोनियल साइट के जरिए महिलाओं से संपर्क करता था. उसने कोरबा की महिला से बात करने के बाद उसे शादी का झांसे में लेकर आर्य समाज में जाकर शादी कर लिया.

मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि आरोपी ने 40 से ज्यादा की मेट्रीमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाया था और इससे वह महिलाओं को अपने झांसे में लेता था.

आरोपी ने राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला को भी अपना शिकार बनाया था. पुलिस ने ये भी खुलासा किया कि आरोपी पहले से ही विवाहित है. आरोपी ने इसी तरह मुंबई की एक महिला को भी अपना शिकार बनाया था.

Intro:CG_RPR_1006_RITESH_SHADI KA JHASA DEKAR THAGI KARNE WALA AREST_SHBT रायपुर मेट्रोमोनियल साइट में अलग अलग नाम से प्रोफाइल बनाकर महिलाओं को झांसी में लेकर करने वाला शातिर आरोपी इलेश दोशी को राजधानी की पुलिस ने वडोदरा गुजरात से किया गिरफ्तार आरोपी ने बिलासपुर की रहने वाली कोरबा में पदस्थ महिला बाल विकास कि अधिकारी को भी ठगा प्रार्थीया ने न्यू राजेंद्र नगर में उसके साथ घटित घटना के संबंध में दर्ज कराया था अपराध आरोपी ने मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से महिला से किया था संपर्क महिला से संपर्क करने के बाद उसे झांसे में लेकर आर्य समाज में जाकर किया था विवाह स्वयं को एक बड़ा होटल का व्यवसाई बताकर लिया था महिला को झांसी में आरोपी ने मेट्रोमोनियल एवं 40 प्लस मेट्रोमोनियल साइट पर बना रखा है अलग अलग आईडी आरोपी ने पूर्व में भी इसी तरह की बहुत सी महिलाओं को बनाया है अपनी ठगी का शिकार खासतौर पर आरोपी तलाकशुदा एवं विधवा महिलाओं को बनाता था अपना शिकार आरोपी के संबंध में तकनीकी जानकारी प्राप्त होने पर टीम को गुजरात रवाना किया गया था और आरोपी के छिपने के हर संभावित स्थानों पर रेड की कार्यवाही की गई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरुद्ध थाना राजेंद्र नगर में 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था प्रार्थीया एवं इलेश दोषी की मुलाकात 2 दिसंबर 2017 को किरण होटल जय स्तंभ चौक रायपुर मैं हुई इलेश दोषी द्वारा स्वयं को अविवाहित तथा महाराष्ट्र के बोर्डी में पावन नामक होटल का मालिक होना बताया गया तथा यह भी कहा गया कि उक्त होटल मैंने ट्रेनिंग सेंटर हेतु टाटा कंपनी को किराए से दे दिया है जहां से उसे लगभग डेढ़ लाख रुपये आय प्रतिमाह होती है एवं विवाह उपरांत वह छत्तीसगढ़ में सेटल हो कर आयल मेकर मशीन का व्यवसाय करेगा जिस मशीन को वह स्वयं बनाया है समस्त बातों को जानने के बाद सब को सत्य मानते हुए प्रार्थी या उसके झांसे में आकर विवाह की सहमति प्रदान कर दी जिसके बाद 22 दिसंबर 2017 को प्रार्थीया एवं इलेश दोशी का विवाह टिकरापारा आर्य समाज मंदिर रायपुर में विधिवत हो गया पीड़ित महिला अपने आप को ठगे जाने का एहसास होने पर 31 अक्टूबर 2018 को रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना में अपराध दर्ज कराया बाइट प्रफुल्ल ठाकुर एडिशनल एसपी सिटी रायपुर रितेश तंबोली ईटीवी भारत रायपुर


Body:CG_RPR_1006_RITESH_SHADI KA JHASA DEKAR THAGI KARNE WALA AREST_SHBT


Conclusion:CG_RPR_1006_RITESH_SHADI KA JHASA DEKAR THAGI KARNE WALA AREST_SHBT
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.