ETV Bharat / state

रायपुर के व्यापारी से शक्कर कारोबारी ने ठगे 6 करोड़ 91 लाख रुपये - Raipur fraud case

रायपुर के व्यापारी से सोलापुर के एक शक्कर कारोबारी ने 6 करोड़ 91 लाख रुपये ठग लिए. व्यापारी ने इसकी शिकायत माना थाना में दर्ज कराई है.

fraud with businessman of Raipur
रायपुर के व्यापारी से ठगी
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 8:50 PM IST

रायपुर: माना थाना क्षेत्र में होलसेल व्यापारी ने सोलापुर के शक्कर कारोबारी पर करोड़ों रुपये की ठगी का केस दर्ज कराया है. होलसेल व्यापारी ने सोलापुर के हिंगलाज इंटरप्राइजेज के संचालक हितेश मधु के खिलाफ केस दर्ज कराया है. गुढ़ियारी निवासी आकाश पुंगलिया का डुमरतराई थोक मार्केट में सेवा ट्रेडर्स के नाम से होलसेल का व्यापार है. उसने शक्कर कारोबारी पर 6 करोड़ 91 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है.

डूमरतराई थोक मार्केट में पीड़ित आकाश पुंगलिया की होलसेल की दुकान है.आकाश सोलापुर के हिंगलाज इंटरप्राइजेज के संचालक हितेश मधु से 2011 से शक्कर की खरीदी की थी,व्यापारी ने जितनी शक्कर के लिए रुपये दिए थे, उतनी शक्कर की सप्लाई सोलापुर के कारोबारी ने नहीं की. ऐसा करके उसने करीब 6 करोड़ 91 लाख रुपये आकाश से ले लिए और शक्कर की सप्लाई नहीं की.

रायपुर: नौकरी दिलाने के नाम 26 लाख से ज्यादा की ठगी

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सोलापुर

बीच-बीच में वह माल भेज देने का आश्वासन देता रहा, लेकिन जब माल नहीं आया तो आकाश ने माना थाने में कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम सोलापुर भेजी जाएगी.

रायपुर: माना थाना क्षेत्र में होलसेल व्यापारी ने सोलापुर के शक्कर कारोबारी पर करोड़ों रुपये की ठगी का केस दर्ज कराया है. होलसेल व्यापारी ने सोलापुर के हिंगलाज इंटरप्राइजेज के संचालक हितेश मधु के खिलाफ केस दर्ज कराया है. गुढ़ियारी निवासी आकाश पुंगलिया का डुमरतराई थोक मार्केट में सेवा ट्रेडर्स के नाम से होलसेल का व्यापार है. उसने शक्कर कारोबारी पर 6 करोड़ 91 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाया है.

डूमरतराई थोक मार्केट में पीड़ित आकाश पुंगलिया की होलसेल की दुकान है.आकाश सोलापुर के हिंगलाज इंटरप्राइजेज के संचालक हितेश मधु से 2011 से शक्कर की खरीदी की थी,व्यापारी ने जितनी शक्कर के लिए रुपये दिए थे, उतनी शक्कर की सप्लाई सोलापुर के कारोबारी ने नहीं की. ऐसा करके उसने करीब 6 करोड़ 91 लाख रुपये आकाश से ले लिए और शक्कर की सप्लाई नहीं की.

रायपुर: नौकरी दिलाने के नाम 26 लाख से ज्यादा की ठगी

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सोलापुर

बीच-बीच में वह माल भेज देने का आश्वासन देता रहा, लेकिन जब माल नहीं आया तो आकाश ने माना थाने में कारोबारी के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम सोलापुर भेजी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.