रायपुर : राजधानी में महालेखाकार कार्यालय का सहायक लेखा अधिकारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. आरोपियों ने पीड़ित के खाते से 90 हजार रुपए पार कर दिए, जिसकी शिकायत उसने पुलिस में की है.
एजी कॉलोनी क्वार्टर में रहने वाले योगेश कुमार ने बताया कि, 'ऑनलाइन मोबाइल खरीदा था, जिसकी डिलीवरी 31 अक्टूबर को होनी थी. कोरियर कंपनी को फोन किया तो कंपनी की ओर से फोन उठाने वाले शख्स ने 10 रुपए का भुगतान करने के लिए कहा. इसके बाद उसने ये भी कहा कि ऐसा करने पर 2 घंटे के अंदर सामान घर पर छोड़ दिया जाएगा'.
90 हजार रुपए की ठगी
योगेश के मुताबिक उसने सेल्समैन के कहने पर 10 रुपए ट्रांसफर किए. इसके बाद कॉलर ने एक लिंक भेजा और उसे दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड करने की बात कही. योगेश कुमार ने जैसे ही लिंक फॉरवर्ड किया उसके अकाउंट से रुपए कटने शुरू हो गए. योगेश ने तुरंत बैंक पहुंचकर अकाउंट फ्रीज करवाया, लेकिन तब तक ठगों ने अकाउंट से 90 हजार 300 रुपए पार कर दिए थे.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने इसकी शिकायत विधानसभा पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में शुरू कर दी है.