ETV Bharat / state

रायपुर : डेयरी कंपनी की डीलरशिप देने का झांसा देकर कारोबारी से साढ़े 6 लाख की ठगी - रायपुर क्राइम न्यूज

रायपुर में डेयरी कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर एक कारोबारी से 6 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए गए. इस बार भी सोशल मीडिया पर दिए गए विज्ञापन के जरिए ठगी की गई है.

Fraud of 6 lakh rupees
कारोबारी से साढ़े 6 लाख की ठगी
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 9:24 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में बड़ी कंपनियों के नाम पर ठगी का खेल जारी है. अब डेयरी कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर एक कारोबारी से 6 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए गए. इस बार भी सोशल मीडिया पर दिए गए विज्ञापन के जरिए ठगी की गई है. कारोबारी के खाते से 4 बार में रुपए ट्रांसफर करा लिए गए. जिसके बाद कारोबारी ने इसकी शिकायत देवेंद्र नगर थाने में दर्ज कराई है. देवेंद्र नगर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

देवेंद्र नगर निवासी कारोबारी महेश वखारिया लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर डेयरी कंपनी का विज्ञापन देखा था. इसमें रायपुर सहित कई शहरों में डीलरशिप देने की बात कहीं गई थी. इस पर महेश ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया, दूसरी ओर से कॉल रिसीव करने वाले ने अपना नाम अमित देशमुख और खुद को कंपनी का मैनेजर बताया.

पीड़ित से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 50 हजार और सिक्योरिटी मनी के नाम पर एक लाख रुपए लिए. अमित देशमुख ने कारोबारी से डीलरशिप के लिए आवेदन करने को कहा, आवेदन करने के बाद उनके पास कॉल आया और रजिस्ट्रेशन के नाम पर 50 हजार रुपए जमा करने को कहा गया. इसके बाद एक अकाउंट नंबर मोबाइल पर मैसेज किया, उन्होंने रुपए जमा कर दिए तो फिर कॉल आया और इस बार सिक्योरिटी मनी के नाम पर एक लाख रुपए कारोबारी से जमा कराए गए.

पढ़ें-राजनांदगांव: बच्चे के अपहरण मामले में महिला को कोर्ट ने भेजा जेल

कुछ दिन बाद कारोबारी महेश के पास फिर से एक कॉल आया इस बार उनसे कहा गया कि 10 लाख रुपए का माल उनके बताए पते पर भेज दिया गया है. उन्हें 50% राशि दो किस्त में जमा करनी है. इस पर उन्होंने ढाई-ढाई लाख रुपए संबंधित खाते में ट्रांसफर कर दिए. कई दिनों के बाद भी जब माल नहीं पहुंचा तो उन्होंने बदमाशों के मोबाइल नंबर पर कॉल किया. लेकिन वह मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला. जिसके बाद कारोबारी को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ.

रायपुर: राजधानी रायपुर में बड़ी कंपनियों के नाम पर ठगी का खेल जारी है. अब डेयरी कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर एक कारोबारी से 6 लाख 50 हजार रुपए हड़प लिए गए. इस बार भी सोशल मीडिया पर दिए गए विज्ञापन के जरिए ठगी की गई है. कारोबारी के खाते से 4 बार में रुपए ट्रांसफर करा लिए गए. जिसके बाद कारोबारी ने इसकी शिकायत देवेंद्र नगर थाने में दर्ज कराई है. देवेंद्र नगर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

देवेंद्र नगर निवासी कारोबारी महेश वखारिया लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर डेयरी कंपनी का विज्ञापन देखा था. इसमें रायपुर सहित कई शहरों में डीलरशिप देने की बात कहीं गई थी. इस पर महेश ने दिए गए नंबर पर संपर्क किया, दूसरी ओर से कॉल रिसीव करने वाले ने अपना नाम अमित देशमुख और खुद को कंपनी का मैनेजर बताया.

पीड़ित से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 50 हजार और सिक्योरिटी मनी के नाम पर एक लाख रुपए लिए. अमित देशमुख ने कारोबारी से डीलरशिप के लिए आवेदन करने को कहा, आवेदन करने के बाद उनके पास कॉल आया और रजिस्ट्रेशन के नाम पर 50 हजार रुपए जमा करने को कहा गया. इसके बाद एक अकाउंट नंबर मोबाइल पर मैसेज किया, उन्होंने रुपए जमा कर दिए तो फिर कॉल आया और इस बार सिक्योरिटी मनी के नाम पर एक लाख रुपए कारोबारी से जमा कराए गए.

पढ़ें-राजनांदगांव: बच्चे के अपहरण मामले में महिला को कोर्ट ने भेजा जेल

कुछ दिन बाद कारोबारी महेश के पास फिर से एक कॉल आया इस बार उनसे कहा गया कि 10 लाख रुपए का माल उनके बताए पते पर भेज दिया गया है. उन्हें 50% राशि दो किस्त में जमा करनी है. इस पर उन्होंने ढाई-ढाई लाख रुपए संबंधित खाते में ट्रांसफर कर दिए. कई दिनों के बाद भी जब माल नहीं पहुंचा तो उन्होंने बदमाशों के मोबाइल नंबर पर कॉल किया. लेकिन वह मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला. जिसके बाद कारोबारी को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.